विकास गुप्ता का छलका दर्द, बताया बायसेक्सुअल होने के कारण मां भाई ने घर छोड़ दिया और अब..

बिग बॉस 11 फ़ेम विकास गुप्ता इन दिनों अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल उन्होंने कुछ समय पहले सभी को खुलकर यह बताया था कि वे एक बायसेक्सुअल हैं। बायसेक्सुअल मतलब जिन्हें मर्द और औरत दोनों में ही दिलचस्पी रहती है। विकास ने जब अपने घरवालों को अपने बायसेक्सुअल होने की बात बताई तो उन्हें ये अच्छा नहीं लगा। वे विकास का घर छोड़ चले गए थे।
इतना ही नहीं हाल ही में विकास के भाई का जन्मदिन भी था। परिवार में एक पार्टी थी, लेकिन विकास के बायसेक्सुअल होने की वजह से उनके परिवार ने उन्हें इस सेलिब्रेशन में शामिल नहीं किया। विकास बताते हैं कि ‘मैं बायसेक्सुअल हूं इसलिए सब (परिवार) मुझ से दूर हो गए। उन्हें इस बात पर शर्म आती है। यही वजह है कि वे मेरे साथ नहीं रहना चाहते हैं। यहां तक कि वह मेरी शक्ल भी नहीं देखना चाहते हैं।’
विकास आगे कहते हैं ‘हमारे समाज में अभी भी कई लोग हैं जिनकी सोच में बदलाव नहीं हुआ है। यही वजह ठी कि मुझे भाई के बर्थडे में नहीं बुलाया गया था। ये ठीक भी है। मैं उनके सेलिब्रेशन को बिगाड़ना नहीं चाहता था।’
बताते चलें कि कुछ समय पहले ही विकास ने एक बयान में बोल था कि ‘मैं आप सभी से एक बात शेयर करना चाहता हूं। मैं व्यक्ति को उसका जेंडर देखकर प्यार नहीं करता हूं। मेरे जैसे और भी कई हैं। मैं गर्व के साथ कहता हूं कि मैं बायसेक्सुअल हूं। अब मुझे कोई ब्लैकमेल या बुलिंग नहीं कर सकता है।’
विकास आगे कहते हैं ‘मैं एक अच्छा इंसान हूं और अच्छे काम भी करता हूं। मेरी जिंदगी में कुछ गलत लोग आए और उन्होंने मुझे बुरा बना दिया। लेकिन अब मैंने निर्णय लिया है कि मैं आप सभी से सच कहूंगा। बीते सालों में मेरे साथ जो कुछ भी हुआ वह बड़ा अजीब है। लेकिन अब मैं किसी से नहीं डरूँगा। आप सभी ने बहुत डरा लिया। अब मैं उन सभी को सामने लाऊँगा जिन्होंने मेरी जिंदगी नरक बना दी।’
वैसे विकास के इस बयान पर आपकी क्या राय है? क्या आपको किसी के बायसेक्सुअल होने से कोई फरक पड़ता है? क्या आप उसे स्वीकार कर सकते हैं? अपने जवाब कमेंट में जरूर दें।