शिल्पा शेट्टी ने बेटे से किया अनोखा वादा, कहा-अच्छी निकली बहू तो तोहफे में दूंगी 20 कैरेट हीरा

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कई सालों पहले फिल्मों से दूरी बना ली थी और रियलिटी शोज को जज करना शुरू कर दिया था। हालांकि फिल्मों से दूरी बनाने के बाद भी शिल्पा शेट्टी सदा सुर्खियों में रहती हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। शिल्पा शेट्टी अक्सर फैंस के साथ फोटो व वीडियो भी साझा करती रहती हैं।
हाल ही में शिल्पा ने अपने बेटे वियान राज कुंद्रा से किए एक वादे का जिक्र इंटरव्यू के दौरान किया है। इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे से 20 कैरेट हीरे को लेकर एक शर्त लगाई है।
शिल्पा शेट्टी ने कहा कि मैं हमेशा अपने बेटे से कहती हूं कि अगर तुम्हारी पत्नी मेरे लिए अच्छी हुई तो मैं उसको 20 कैरेट का हीरा तोहफे में दूंगी। अगर नहीं, तो उसको छोटे और कम में ही समझौता करना पड़ेगा। इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि अगर आप मेरी इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखेंगे। तो उसमें आप हमेशा मुझे मां के रूप में पाएंगे, क्योंकि यही मेरी पहली जिम्मेदारी है। शिल्पा शेट्टी ने आगे कहा कि ‘मैं ज्वैलरी खरीदती हूं। क्योंकि मुझे लगता है कि एक दिन ये हमारे लिए खजाने की तरह काम करेगी।
बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी। इस शादी से इन्हें दो बच्चे हैं। बेटा वियान राज और बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा। समीशा शेट्टी कुंद्रा का जन्म इसी साल हुआ है।
गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी ने कई सारी फिल्मों में काम कर रखा है। लेकिन शादी के बाद शिल्पा शेट्टी ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। हालांकि अब शिल्पा शेट्टी फिर से फिल्मों में वापसी कर रही है। इस समय शिल्पा शेट्टी फिल्म हंगामा-2 की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ अभिनेता परेश रावल, आशुतोष राणा, मनोज जोशी और टिक्कू तलसानियों मुख्य भूमिका में है। हंगामा-2 फिल्म के अलावा शिल्पा शेट्टी फिल्म निकम्मा में भी नजर आने वाली है।