मजेदार जोक्स: तुम्हारा दोस्त और तुम्हारी गर्लफ्रेंड नदी में एक साथ डूब रहे हों तो किसे बचाओगे ..

Joke-1
मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली
शायरी सुनाओ.
छात्र- ” मोटा मरता मोटी पे,
भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की हैं दो बेटी और
मैं मरता हूं छोटी पे!”
Joke-2
एक छोरा 15 मिनट में ही पेपर छोड़ कर चलने लगा।
टीचर: क्या हुआ, पेपर नहीं आता क्या?
.
छोरा : वो बात नहीं है
मैं जिसके भरोसे आया था वो खुद मुझसे पूछ रहा है। ????
Joke-3
टीचर – दोस्ती प्यार से बढ़कर होती है
पप्पू – मतलब दोस्तों के साथ ज्यादा नजदीकी रखनी चाहिए
टीचर – हाँ, अब बताओ अगर तुम्हारा दोस्त और
तुम्हारी गर्लफ्रेंड नदी में एक साथ डूब रहे हों
तो किसे बचाओगे?
पप्पू –
.
.
.
.
दोनों को डूब जाने दूँगा,
साले एक साथ कर क्या रहे थे ? ?
टीचर बेहोश ?
Joke-4
पप्पू के दांत में कीड़ा लग गया।
वो चिरकुट बाबा के पास गया और इलाज़ पूछा
चिरकुट बाबा: चार दिन तक शाम को दारू के साथ नमकीन लो
और पांचवें दिन सिर्फ दारू लेना, कीड़ा जरूर निकल जाएगा।
पप्पू ने चार दिन तक दारू -नमकीन लिया और पांचवें दिन सिर्फ दारू ।
………. कीड़ा बाहर निकला और बोला- आज नमकीन नहीं है क्या..?
???
Joke-5
Joke-6
पप्पू की गाँव के पहलवान से लड़ाई हो गयी,
पहलवान – मैं तेरी चटनी बना दूंगा,
पप्पू – अबे जा ,
मैंने अच्छे अच्छों को पानी पिलाया है,
पहलवान हैरानी से – कैसे ?
पप्पू – मैं होटल में वेटर हूँ ? ?
Joke-7
टीचर – दोस्ती प्यार से बढ़कर होती है
पप्पू – मतलब दोस्तों के साथ ज्यादा नजदीकी रखनी चाहिए
टीचर – हाँ, अब बताओ अगर तुम्हारा दोस्त और
तुम्हारी गर्लफ्रेंड नदी में एक साथ डूब रहे हों
तो किसे बचाओगे?
पप्पू –
.
.
.
.
दोनों को डूब जाने दूँगा,
साले एक साथ कर क्या रहे थे ? ?
टीचर बेहोश ?
Joke-8
Joke-9
कंजूस बनिया मरनेवाला था।
बनिया:- बीवी कहाँ हो?
बीवी :- जी मै यही हूँ।
बनिया:- मेरा बेटा और बेटी कहाँ है।
दोनो बच्चे:- जी हम भी यही है..
बनिया:- तो बाहर वाले कमरे
का पंखा क्यो चल रहा है???
पापा नाश्ता कर रहे थे..अचानक फोन बजा,
पापा – मेरे ऑफिस से होगा,पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूँ
बेटी(फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं
पापा – अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना
बेटी – अरे फ़ोन मेरे लिए था..
पापा बेहोश… ??