अपनी इस गंदी आदत के कारण कभी अक्षय के साथ काम नहीं कर पाए शाहरुख़, खुद खोला था बड़ा राज

बॉलीवुड में कई ऐसी शानदार फ़िल्में रही है, जिनमें दो दिग्गज़ अभिनेताओं ने एक साथ काम किया है. बॉलीवुड में हमेशा से ही दो दिग्गज़ कलाकारों को एक साथ देखने का ट्रेंड रहा है और जब भी दो बड़े नेता एक साथ फिल्मी पर्दे पर आते हैं, तो मानो फैंस की दिवाली मन जाती है. दो कलाकारों का एक साथ एक फ़िल्म में आना फ़िल्म की सफलता की गारंटी भी होता है. बॉलीवुड में अब तक शानदार फ़िल्में आई है जिनमें दो बड़े अभिनेता या उनसे भी अधिक अभिनेताओं ने एक साथ काम किया है, हालांकि बॉलीवुड में पिछले 30 साल से राज करने वाले सुपरस्टार अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान फैंस को कभी भी एक साथ किसी फ़िल्म में नज़र नहीं आए हैं और इसके पीछे की वजह बेहद ही दिलचस्प है. अभिनेता शाहरुख़ खान ने एक बहार अपने साक्षात्कार में खुद इस बात का खुलासा किया था कि आखिर क्यों वे और अक्षय कुमार कभी एक साथ एक फ़िल्म में बड़ी भूमिका में नज़र नहीं आए हैं.
अक्षय कुमार और शाहरुख खान को प्यार करने वाले करोड़ों दर्शकों ने आज तक इन दोनों दिग्गजों को एक साथ किसी फ़िल्म में नहीं देखा है. एक बार शाहरुख़ खान ने अपने एक साक्षात्कार में इसके पीछे की वजह का खुलासा किया था. अभिनेता शाहरुख़ खान ने एक साक्षात्कार में बताया था कि, ”मैं क्या कहूं? मैं उनकी तरह जल्दी नहीं जागता. जब वह जागने वाले होते हैं, मैं सोने जाता हूं. उनका दिन जल्दी शुरू होता है. जब मैं काम शुरू करता हूं, वह पैक-अप करके घर जा रहे होते हूं. मैं रात में जागने वाला इंसान हूं. मेरी तरह बाकी लोगों को रात में काम करने की आदत नहीं हैं.”
हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में शाहरुख़ खान ने अक्षय के साथ काम न कर पाने को लेकर आगे बताया कि, अगर वे और अक्षय किसी फ़िल्म में साथ काम करेंगे तो दोनों की टाइमिंग मैच नहीं हो पाएगी. किंग खान ने बताया कि, यदि हम दोनों किसी फ़िल्म में साथ काम करेंगे तो वह एक-दूसरे से सेट पर मिल ही नहीं पाएंगे. इस दौरान अभिनेता ने इसका कारण भी बताया. शाहरुख खान ने बड़ा राज खोलते हुए कहा कि, ”दोनों सेट पर ही नहीं मिलेंगे. वह जा रहा होगा और मैं आ रहा होऊंगा. मैं अक्षय के साथ काम करना चाहता हूं लेकिन हमारी टाइमिंग मैच नहीं करेंगे.’. बता दें कि खिलाड़ी कुमार इंडस्ट्री में सबसे अनुशासित कलाकार के रूप में देखे जाते हैं. वे सुबह 4 बजे उठ जाते हैं और रात को 9 बजे तक वे सो जाते हैं. ऐसे में वे जल्दी काम करना पसंद करते हैं.
अभिनेता शाहरुख़ खान को बॉलीवुड में 28 सालों से अधिक समय हो गया है, वहीं सुपरस्टार अक्षय कुमार भी फ़िल्म इंडस्ट्री पर 30 सालों से राज कर रहे हैं, हालांकि इसके बावजूद अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान ने किसी फ़िल्म में लीड एक्टर के रूप में साथ काम नहीं किया है. लेकिन दोनों एक-दूसरे की फ़िल्म में जरूर देखने को मिले है वो भी कैमियो के माध्यम से. अभिनेता शाहरुख़ खान द्वारा अक्षय कुमार की हिट फ़िल्म हे बेबी के एक गाने के लिए कैमियो किया गया था, जबकि ‘बॉलीवुड के खिलाड़ी’ यानी कि अक्षय कुमार ने शाहरुख़ की शानदार फिल्म दिल तो पागल है में कैमियो भूमिका अदा की थी.