समाचार

मध्य प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी को मिली जीत, 28 में से 19 सीटों पर किया कब्जा

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं और उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली है। बीजेपी के खाते 19 सीटें आई हैं। जिसके साथ ही शिवराज अपनी सरकार बचाने में कामयाब हुए हैं। वहीं कांग्रेस के हाथ 9 सीटें लगी हैं।

उपचुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया भी आई है और इन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है। सिंधिया ने कहा कि नतीजों ने साबित किया है कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह गद्दार हैं। दरअसल कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार कहा था। वहीं अब जीत मिलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इनपर पलटवार करते हुए कहा कि जो नतीजे सामने आए हैं, उससे पता चलता है कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह गद्दार हैं। साथ में ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश की जनता का शुक्रिया भी अदा किया है।

उपचुनाव के नतीजे आने के बाद कमलनाथ सिहं का बयान भी आया है और इन्होंने अपनी हार मान ली है। इन्होंने कहा कि हम जनादेश को शिरोधार्य करते हैं। हमने जनता तक अपनी बात पहुंचाने की पूरी कोशिश की। अब हम विपक्ष में रहकर अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे। जनता के हित के लिए हमेशा खड़े रहेंगे।

शिवराज के मंत्रियों को मिली हार

उपचुनाव में 2 पूर्व मंत्रियों समेत शिवराज सरकार के 14 मंत्रियों ने अपनी किस्तम आजमाई थी। जिनमें से 11 मंत्रियों को जीत मिली है। जबकि 3 मंत्री चुनाव हार गए हैं। मंत्री इमरती देवी, एंदल सिंह कंषाना और गिर्राज दंडोतिया को हार देखने को मिली।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी और राज्य में कमलनाथ की सरकार बनीं थी। लेकिन 15 महीनों बाद ही कमलनाथ सरकार गिर गई। ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद राज्य में शिवराज सिंह ने अपनी सरकार बना ली थी और बीजेपी वापस से सत्ता में आ गई। वहीं अब 28 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं। अगर इन चुनाव में कांग्रेस 22 सीटें जीत लेती तो फिर से राज्य में कांग्रेस की सरकार बन सकती थी। लेकिन उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली और 19 सीटें बीजेपी के हाथ लगी। जबकि कांग्रेस को केवल 9 ही सीटें मिली।

Related Articles

Back to top button