बॉलीवुड

नेहा कक्कड़ के हनीमून का Video आया सामने, दुबई में पति संग ओपन कार में कर डाली ऐसी हरकत

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह पिछले कुछ समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। इस न्यूली मैरिड कपल ने पिछले माह 24 अक्टूबर को दिल्ली के गुरुद्वारा में शादी रचाई थी। तब से लेकर अब तक दोनों की शादी, रिस्पेशन की तस्वीरें वायरल हो रही है। हाल ही में कपल अपना हनीमून मनाने के लिए दुबई आया हुआ है। यहां भी ये दोनों बहुत मस्ती और मजाक कर रहे हैं।

दरअसल इन दिनों नेहा और रोहनप्रीत का एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों दुबई की सड़कों पर ओपन कार में घूम मस्ती कर रहे हैं। यह दोनों के हनीमून ट्रिप का वीडियो बताया जा रहा है। इस वीडियो को नेहा और रोहनप्रीत के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। फैंस को नई नवले दुल्हन बनी नेहा का मस्तीभर अंदाज बड़ा लुभा रहा है। फैंस इस पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

#nehupreet enjoying their honey moon In dubai UAE . . . . . . #nehakakkarsongs #nehakakarlive #nehakakkar #rohanpreetsingh #nehudavyah

A post shared by ❤HIMANSHU (@neheart_himansh_) on


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेहा रोहनप्रीत ने कोरोना के चलते बहुत ही सिंपल तरीके से दिल्ली में शादी रचाई थी। इस शादी में सिर्फ खास रिश्तेदार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। हालांकि बाद में चंडीगढ़ में दोनों ने अपनी शादी का ग्रैन्ड रिसेप्शन दिया था। इसके वीडियो भी तब सोशल मीडिया पर बड़े वायरल हुए थे। नेहा की शादी में मनीष पॉल, उर्वशी ढोलकिया, उर्वशी रौतेला, अवनीत कौर जैसे सितारें शामिल हुए थे।


गौरतलब है कि नेहा और रोहनप्रीत ने कुछ समय पहले ही अपने रिलेशनशिप की घोषणा की थी। शुरुआत में लोगों को लगा था कि ये दोनों अपने म्यूजिक वीडियो ‘नेहू दा ब्याह’ का प्रमोशन कर रहे हैं, लेकिन बाद में जब शादी सच में हो गई तो हर कोई हैरान रह गया।

 

View this post on Instagram

 

My first Karwa Chauth with hubby @rohanpreetsingh ?? #NehuPreet

A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar) on


कुछ दिनों पहले ही नेहा ने रोहनप्रीत के साथ अपना पहला करवाचौथ भी मनाया था। इसकी कुछ तस्वीरें भी नेहा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की थी। फैंस को ये फोटोज़ बड़ी पसंद आई थी।

Related Articles

Back to top button