बिहार चुनाव में बीजेपी का चला जादू, एक बार फिर से राज्य में बनीं नीतिश कुमार की सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिली है और राज्य में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बन गई है। कल सुबह बिहार विधानसभा के नतीजे आना शुरू हुए थे और करीब 16 घंटे बाद ये साफ हो सका की किस पार्टी को सबसे अधिक वोट मिले हैं। दरअसल कोरोना के कारण वोटों की गनती काफी धीमे से हुई और चुनाव के नतीजे आने में कई घंटों का समय लग गया।
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए को राजद महागठबंधन ने काफी तगड़ी टक्कर दी। बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से एनडीए को 125 सीटों में जीत मिली। जबकि राजद महागठबंधन ने 110 सीटें जीतीं। बहुमत से अधिक सीट जीतकर राज्य में एक बार फिर से नीतीश की सरकार बन गई। जिसके साथ ही नीतीश कुमार लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
बीजेपी का चला जादू
बिहार विधानसभ चुनाव में इस बार बीजेपी का जादू चला। जदयू के मुकाबले बीजेपी को ही सबसे ज्यादा सीटें लगीं। बीजेपी को 74 सीटों पर जीत मिली। जबकि जदयू को महज 43 सीटों पर ही विजय मिल सकी। जदयू को साल 2015 में मिली 71 सीटों की तुलना में इस बार 43 सीटें ही मिली हैं।
विपक्षी महागठबंधन में राजद को 75, कांग्रेस को 19, भाकपा को 12 और भाकपा एवं माकपा को दो-दो सीटों पर जीत मिली। इस चुनाव में एआईएमआईएम ने पांच सीटें और बसपा ने एक सीट जीती है। जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल रहा है। एनडीए से अलग होकर चिराग पासवान ने चुनाव लड़ा था। लेकिन इनकी पार्टी लोजपा एक सीट ही जीत पाई है। लोजपा ने कुल 135 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार उतारे थे।
बिहार के युवा साथियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया दशक बिहार का होगा और आत्मनिर्भर बिहार उसका रोडमैप है। बिहार के युवाओं ने अपने सामर्थ्य और NDA के संकल्प पर भरोसा किया है। इस युवा ऊर्जा से अब NDA को पहले की अपेक्षा और अधिक परिश्रम करने का प्रोत्साहन मिला है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2020
बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने NDA के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है। मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है। नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने NDA के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है। मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे।’ बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है। आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है। रिकॉर्ड संख्या में बिहार के गरीब, वंचित और महिलाओं ने वोट भी किया और आज विकास के लिए अपना निर्णायक फैसला भी सुनाया है।”
मिली कांटे की टक्कर
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को महागठबंधन की ओर से कांटे की टक्कर मिली है। बरबीघा निर्वाचन क्षेत्र में जदयू के सुदर्शन कुमार ने कांग्रेस के गजानन शाही को महज 113 वोटों से हराया। भोरे निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का फासला 462 वोटों का था। डेहरी में राजद के फतेबहादुर ने बीजेपी के सत्य नारायण सिंह को 464 वोटों से हराया है। इसी तरह से कई सीटों पर बेहद ही कम वोटों के फासलों से जीत हार का फैसला हुआ है।