चुटकुले

मजेदार जोक्स : मास्टर जी -‘खुशी का ठिकाना न रहा’ इस मुहावरे का मतलब बताओ पप्पू – खुशी घर वालों से

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

दोस्त – तू रोज शराब पी के घर जाता है, भाभी कुछ बोलती नहीं तुम्हें..?

पप्पू – बोलती है ना…

दोस्त – क्या…?

पप्पू – कीड़े पड़ेंगे तुम्हारे दोस्त को, जो रोज तुम्हें पिला देते हैं…!!!

Joke-2

पुलिस – हमें आपके घर की तलाशी लेनी है,
सुना है आपके घर में विस्फोटक सामग्री है…!

पति – साहब खबर तो पक्की है, पर…

पुलिस (हैरानी से) – पर क्या…?

पति – अभी वो मायके गई है…!!!

Joke-3

पति-पत्नी चोरी के बारे में बात कर रहे थे…

पति – जो चोरी करता है, वो बाद में बहुत पछताता है..!

पत्नी (रोमांटिक अंदाज में) बोली – और तुमने शादी से पहले जो
मेरी नींदें चुराई थी, मेरा दिल चुराया था, उनके बारे में क्या ख्याल है?

पति – कह तो रहा हूं, जो चोरी करता है वो बाद में
बहुत पछताता है…!!!

Joke-4

Joke-5

एक पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे
उठकर मेकअप कर रही थी…

तभी पति की भी आंख खुल गई

पति- पगला गई हो क्या,
सुबह सुबह मेकअप…

पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना
फोन खोलना है, फेस लॉक लगा दिया था, और अब
वह मुझे पहचान नही रहा है…!!!

Joke-6

चिंटू – पप्पू जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है,
सारा घर हिल रहा है..!

पप्पू – ओए, चुपचाप जाके सो जा,
घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा,
हम तो किरायेदार हैं…!!!

Joke-7

Joke-8

संता – तुम ऑपरेशन कराए बिना ही अस्पताल से क्यों भाग गए…?

बंता – नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा…
ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है…!

संता – तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है…?
सही तो कह रही थी नर्स!

बंता – वो ये बात मुझसे नहीं, डॉक्टर से कह रही थी…!

Joke-9

राजू अपने दोस्त के साथ शराब पीते-पीते रोने लगा…

दोस्त- क्या हुआ… क्यों रो रहे हो…?

राजू- यार जिस लड़की को भुलाने के लिए पी रहा था,
उसका नाम याद ही नहीं आ रहा…!!!

मास्टर जी – ‘खुशी का ठिकाना न रहा’ इस मुहावरे का मतलब बताओ…

पप्पू – खुशी घर वालों से छिपकर रोजाना अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी…

एक दिन उसके पापा ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ देख लिया और
खुशी को घर से निकाल दिया..!

अब बेचारी खुशी का ठिकाना न रहा…!!!

मास्टर जी बेहोश…

Related Articles

Back to top button