शिल्पा देंगी अपनी बहू को 20 कैरेट की डायमंड रिंग, बस पूरी करनी होगी ये शर्त

बॉलीवुड की सबसे फिटेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार शिल्पा शेट्टी अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। शिल्पा किसी भी मौके पर अपनी फिट बॉडी प्लॉन्ट करने से पीछे नहीं रहती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस न सिर्फ अपनी फिट बॉडी बल्कि अपनी ड्रेस और ज्वैलरी भी प्लॉन्ट करती हुई नजर आती हैं। इसी कड़ी में आज हम उनके सबसे महंगे ज्वैलरी की बात करेंगे, जो वो अपने बेटे वियान को देना चाहती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा शेट्टी का सबसे पसंदीदा और कीमती ज्वैलरी उनका 20 कैरेट का डायमंड रिंग है और शिल्पा ये डायमंड रिंग अपने बेटे वियान को देना चाहती हैं। बताया जाता है कि शिल्पा ये डायमंड रिंग अपनी बहु को देंगी मगर इसे देने के लिए उनकी एक शर्त होगी। आइये जानते हैं, आखिर क्या है वो शर्त…
शिल्पा शेट्टी ने डायमंड रिंग देने की रखी ये शर्त…
गौरतलब हो कि शिल्पा अभी से अपने बेटे वियान की होने वाली बहु के बारे में सोच रही हैं और उन्होंने अपनी बहु को 20 कैरेट की एक डायमंड रिंग देने की प्लानिंग कर ली है। मगर शिल्पा ने इस डायमंड रिंग को देने की एक शर्त रखी है। जी हां, एक्ट्रेस के मुताबिक अगर उनकी बहु उनके साथ अच्छा बिहेव करेगी तो वो खुशी खुशी अपना डायमंड रिंग दे देंगी।

शिल्पा शेट्टी ने इस बारे में एक इंटरव्यू में कहा कि मैं अपने बेटे वियान से हमेशा इस बारे में बात करती हूं। मैं उससे कहती हूं कि मैं अपनी बहु को 20 कैरेट की डायमंड रिंग तभी दूंगी जब वो मेरे साथ अच्छा व्यवहार करेगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसे छोटी अंगूठी से ही काम चलाना पड़ेगा। बता दें कि शिल्पा को ये कीमती अंगूठी उनके पति राज कुंद्रा ने गिफ्ट की थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस अंगूठी की कीमत तकरीबन 3 करोड़ रूपए है।

शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में मजाकिया तौर पे ये बताया था कि राज कुंद्रा ने उन्हें महज 5 कैरेट की डायमंड रिंग के साथ प्रपोज किया था। शिल्पा के अनुसार उन्होंने राज कुंद्रा के प्रपोजल को तभी हां किया, जब राज ने ये वादा किया कि शादी में इससे बड़ी रिंग गिफ्ट देंगे।

बता दें कि शिल्पा ने फिल्म बाजीगर से बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे और इस फिल्म की सफलता ने उन्हें बॉलीवुड में एक अलग पहचान दिला दी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, शिल्पा ने न सिर्फ हिंदी बल्कि तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में भी काम किया है। एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम करने के बाद एक लंबा ब्रेक लिया था और अब वो दोबारा फिल्मों में आने की तैयारी कर रही हैं। उनकी अपकमिंग फिल्में हंगामा टू और निकम्मा हैं।
बताया जाता है कि शिल्पा शेट्टी की जिंदगी ब्रिटिश रिएलिटी शो बिग ब्रदर से बदली। इस शो ने उन्हें मशहूर बना दिया। इस बारे में शिल्पा कहती हैं कि मैंने खुद को अलग पहचान दिलाने के लिए इस शो में एंट्री ली और इस शो के बाद मेरे जिंदगी में काफी बदलाव आए।