धार्मिक

दिवाली 2020 : बारिश की तरह बरसेगा पैसा, अगर कर लिए माता लक्ष्मी के ये 7 उपाय

हिन्दुओं के सबसे बड़े त्यौहार के रूप में देखे जाने वाला महापर्व दिवाली हमारी दहलीज पर दस्तक देने को तैयार है. हर कोई दिवाली की तैयारियों में लगा हुआ है और आज से पांच दिवसीय दिवाली उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. आज और कल दोनों दिन धन तेरस का पर्व मनाया जाएगा. वहीं कल नरक चतुर्दशी भी मनाई जाएगी. जबकि शनिवार को देश-दुनिया में रहने वाले करोड़ों हिन्दू अपने सबसे बड़े त्यौहार दिवाली को मनाएंगे.

बता दें कि दिवाली के दिन विशेष रूप से घरों में माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है और आतिशबाजी कर इस त्यौहार को मनाया जाता है. ऐसे में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना भी बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है और इसी को देखते हुए हम आपको माता लक्ष्मी से जुड़ें 7 उपाय बताने जा रहे हैं, अगर आपने इन 7 उपायों को कर लिया तो आपके घर में माता लक्ष्मी की असीम कृपा होगी. हालांकि ध्यान रहे कि इस दौरान आपको किसे भी प्रकार की गलती या लापरवाही का हिस्सा नहीं बनना है. देखा गया है कि दिवाली के दौरान माता लक्ष्मी की विशेष कृपा हर कोई पाना चाहता है और वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे ही उपाय बताए गए हैं, जिनसे माता लक्ष्मी आप पर कृपा बनाए रखेगी. तो आइए जानते हैं आखिर कौन-से हैं वे 7 उपाय…

 

– दिवाली वाले दिन घर की चौखट को अच्छे से सजाएं और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. क्योंकि माता लक्ष्मी साफ़-सफ़ाई वाले स्थान पर ही निवास करती हैं. घर के मुख्य द्वार पर आप तोरण, फूल, रंगोली आदि से सजावट करें. साथ हीं दीपों की मदद भी आप ले सकते हैं. रोशनी आपकी सजावट में चार चांद लगा सकती हैं.

– दिवाली के दिन घर में सुबह-सुबह सफाई के दौरान ध्यान रखें कि घर में जब पोछा लगाए तो उस पानी में एक चुटकी नमक मिला दें. ऐसा करने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा और सुगंध बनी रहेगी. वहीं दिवाली पूजन के पहले भी ठीक ऐसा ही करें.

– दिवाली पूजन के दौरान दिशा का विशेष रूप से ध्याना रखें. वास्तु शास्त्र में बताया गया हैं कि उत्तर दिशा पर लगे आसन पर बैठकर ही माता लक्ष्मी का पूजन करें. माता लक्ष्मी के साथ ही धन के देवता कुबेर जी प्रतिमा या फिर चित्र को दक्षिण दिशा में स्थान देना चाहिए.

 

– धार्मिक दृष्टिकोण से मुख्य द्वारा पर सजाई जाने वाली तोरण काफी महत्वपूर्ण मानी गई है. यह घर में मौजूद नकारत्मक ऊर्जाओं को बाहर का रास्ता दिखाती है. इसलिए तोरण अगर आम या अशोक के पत्तों की हो तो यह काफी शुभ होता है.

– हिन्दू धर्म में गंगाजल को काफी पवित्र और शुद्ध माना गया है. दिवाली के दिन घर के हर कोने में गंगा जल का छिड़काव करें. इससे घर में पवित्रता और शुद्धता बनी रहेगी.

– जब आप घर के मुख्य द्वार पर तोरण सजा रहे हो तो इस दौरान मुख्य द्वार पर स्वास्तिक भी अवश्य बनाएं. माता लक्ष्मी को स्वास्तिक काफी प्रिय हैं. आप स्वस्तिक घर की दीवारों पर भी बना सकते हैं.

– हम आपको पहले ही इस बात से अवगत करा चुके हैं कि माता लक्ष्मी को साफ़-सफाई अधिक प्रिय हैं. ऐसे में आप न केवल घर में बल्कि घर के आस-पास भी सफाई का ध्यान रखेंगे तो यह बेहतर होगा. अपने मुख्य द्वार पर, घर के सामने या आस-पास किसी भी प्रकार की गंदगी न रहने दें.

Related Articles

Back to top button