यूनीक अंदाज में हनीमून मनाती नजर आई काजल अग्रवाल, पति संग दिए ऐसे पोज, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड में इन दिनों शादी का सिजन चल रहा है। नेहा कक्कड़ से लेकर काजल अग्रवाल तक इस साल बहुत से सितारें शादी के बंधन में बंध गए। पिछले महीने 30 अक्टूबर को ‘सिंघम’ फ़ेम बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी रचाई थी। इनकी शादी की तस्वीरें तब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी। अब इन दिनों ये कपल हनीमून मनाने मालदीव्स गए हैं।
मालदीव्स पर काजल और गौतम बहुत एन्जॉय कर रहे हैं। काजल ने अपने हनीमून की कुछ तस्वीरें भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। इन फोटोज़ में काजल और गौतम का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।
काजल कभी समुद्र किनारे पोज़ देती है तो कभी अपने पति का हाथ थाम लेती है। इस दौरान काजल स्काई ब्लू क्रॉप टॉप और स्कर्ट में आती है।
उनका यह लुक बीच थीम के हिसाब से बहुत ही प्यार और परफेक्ट लग रहा है। काजल के फैंस को एक्ट्रेस के हनीमून की तस्वीरें बहुत पसंद आ रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काजल और गौतम ने कोरोना महामारी के चलते अपनी शादी धूमधाम से नहीं की थी। ये दोनों एक निजी सेरेमनी में एक दूजे के हुए। यह शादी मुंबई के ताज होटल में हुई थी। इसमें उनके करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त ही शामिल हुए थे।
35 वर्षीय काजल हिंदी, तेलगु और तमिल फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। हालांकि वे शादी एक ऐसे इंसान से करना चाहती थी जो फिल्मी बैकग्राउन्ड का न हो। इसलिए उन्होंने अपने लिए ऐसा ही दूल्हा ढूंढा। गौतम एक बिजनेसमैन हैं। उनकी कंपनी होम डेकोर और इंटीरियर डिजाइन के प्रोडक्टस बनाती हैं। काजल और गौतम अपनी इस शादी से बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
काम कि बात करें तो काजल जल्द ही कमल हासन की ‘इंडियन 2’ में नजर आएंगी। वैसे आप लोगों को काजल और गौतम की जोड़ी कैसी लगी? क्या आप ने इनके हनीमून की झलकियां एन्जॉय की? वैसे तस्वीरें पसंद आई हो तो इसे दूसरों के साथ शेयर करना न भूले।