बॉलीवुड

बॉलीवुड के लिए एक और बुरी ख़बर, ‘बजरंगी भाईजान’ के इस एक्टर का हुआ निधन

बॉलीवुड को पिछले कुछ समय में कई बड़े झटके लगे हैं. बीते कुछ महीनों में हिंदी सिनेमा ने कई बड़े सितारों को खोया है. वहीं अब बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका लगा है. बजरंगी भाईजान फिल्म में अभिनेता सलमान खान के साथ काम करने वाले अभिनेता हरीश बंचटा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. शिमला में रहने वाले 48 वर्षीय अभिनेता हरीश का वैश्विक महामारी कोरोना के कारण निधन हो गया है.

बता दें कि हरीश को कुछ दिनों पहले बुखार की शिकायत थी. बाद में उन्हें हिमाचल प्रदेश में रोहडू से आईजीएमसी में शिफ्ट किया गया था. इस दौरान उनका कोविड टेस्ट भी हुआ. रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि हरीश कोरोना से संक्रमित है. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और उनका उपचार शुरू कर दिया गया. हालांकि वे बचाए नहीं जा सके. मंगलवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. इसके बाद कोरोना महामारी के कारण मंगलवार शाम ही उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.

हरीश बंचटा का परिवार इस समय गहरे दुःख में जी रहा है. हरीश के निधन से ठीक पहले उनकी मां का भी निधन हो गया था और परिवार में दो दिनों के भीतर दो लोगों के चले जाने से परिवार पूरी तरह से टूट चुका है. पिछले 18 सालों से इंडस्ट्री से नाता रखने वाले हरीश हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के चौपाल इलाके में रहते थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल में कार कर की थी. वे देश के प्रसिद्द टीवी सीरियल सीआईडी और क्राइम पेट्रोल का हिस्सा रह चुके हैं. साल 2015 में उन्हें बॉलीवुड में बड़ी सफ़लता मिली. जब वे करीना कपूर, सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बजरंगी भाईजान में देखे गए थे.

हरीश बंचटा

बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अभिनेता सलमान खान, करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बजरंगी भाईजान का नाम भी शामिल है. इस फिल्म के सहारे हरीश बंचटा के हाथों भी बड़ी सफ़लता लगी थी. बजरंगी भाईजान में हरीश ने पाकिस्तान के पुलिस अधिकारी की भूमिका अदा की थी. उनका रोल बेशक फिल्म में छोटा था, लेकिन वे अपने काम से दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहे थे.

अब भी काबू में नहीं है कोरोना…

बीते कुछ दिनों में देश में कोरोना के नए मामलों की मात्रा में जरूर कमी आई है, हालांकि फिर भी स्थति चिंताजनक बनी हुई है. भारत में ताजा आंकड़ों की बात की जाए तो बुधवार को देशभर में 44 हजार 281 केस दर्ज किए गए हैं और इसी के साथ कुल कोरोना मरीजों की संख्या 87 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं बुधवार को इस महामारी से 522 लोगों ने और दम तोड़ दिया. भारत में अब तक कुल 1 लाख 28 हजार से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

Related Articles

Back to top button