‘बालिका वधु’ (Balika Vadhu) फ़ेम अविका गोर (Avika Gor) अक्सर अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में रहती हैं। जब उन्होंने बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाया था तो बहुत छोटी सी थी, लेकिन अब वे 23 साल की हो गई है।
हाल ही में अविका को उनकी लाइफ का सच्चा प्यार भी मिल गया है। इस बात की घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर की है। अविक इन दिनों रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) को डेट कर रही है। अपने बॉयफ्रेंड संग उन्होंने कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी साझा की है।
अपनी न्यू रिलेशनशिप को लेकर अविक लिखती हैं – मेरी प्रार्थना रंग लाई। मुझे अपने जीवन का प्यार मिल गया। ये प्यारा इंसान मेरा है और मैं इसकी हूं.. हमेशा के लिए.. हम सभी को एक ऐसा पार्टनर चाहिए होता है जो हमे समझे, हम पर विश्वास करें, हमे प्रेरित करें, हमे ग्रोव होने में हेल्प करें और हमारी केयर करें।
हालांकि हमे ऐसा पार्टनर मिलना असंभव सा लगता है। इसलिए ये सब एक सपने जैसा है, लेकिन रियल भी है। मैं आज दिल से बहुत खुश हूं। भगवान का बहुत शुक्रिया कि उन्होंने मेरी लाइफ का नया चैप्टर इतनी खुशियों के साथ शुरू किया।
अविक ने आगे ये भी कहा कि वह अभी शादी नहीं कर रही हैं लेकिन अपने प्यार के बारे में सभी को खुलेआम बताना चाहती हैं। इसके साथ ही उन्होंने मिलिंद चंदवानी को अपनी लाइफ में आने और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए दिल से शुक्रिया कहा।
अविका के इस पोस्ट पर मिलिंद ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि ‘तुमने यह बहुत ही खूबसूरत लिखा है। मैं अपने जीवन के सफर को तुम्हारे साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूं। तुम मेरा लव हो।’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिलिंद एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और सोशल एक्टिविस्ट हैं। वे एक NGO भी चलते हैं जिसमें साथ काम करते हुए ही अविका को उनसे प्यार हो गया था। वे ‘रोडीज़’ में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आ चुके हैं।