Photos: बेहद हॉट है दीपक तिजोरी की बेटी समारा, बॉलीवुड में आते ही जान्हवी-सारा की हो जाएगी छुट्टी

बॉलीवुड अभिनेता दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) को आप सभी जानते ही होंगे। उन्हें हम ‘आशिकी’, ‘खिलाड़ी’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘अंजाम’ जैसी कई फिल्मों में देख चुके हैं। वर्तमान में दीपक फिल्मों से दूर रहते हैं लेकिन उनकी बेटी समारा तिजोरी (Samara Tijori) जल्द उनकी कमी पूरी कर सकती है।
View this post on Instagram
When the sun is practically INSIDE your eyes but the picture is more important ?
View this post on Instagram
Feel like my profile has been really bright off late. This is an attempt to keep it that way ?
View this post on Instagram
Happy happy Diwali all of you ? Pleaseeeee don’t burst crackers! • • • • • • ? @ayush007
View this post on Instagram
समारा तिजोरी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। यहां वे अपने निजी जीवन से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज़ साझा करती रहती हैं। वे अब 24 साल की हो गई हैं और जल्द ही अपने पापा की तरह फिल्मों में नजर आ सकती हैं।
वैसे वे एक शॉर्ट फिल्म ‘ग्रेंड प्लान’ से अपना एक्टिंग डेब्यू पहले ही कर चुकी हैं। इस फिल्म में उन्होंने बहुत हॉट सीन दिए हैं। इसके एक सीन में तो वे सिगरेट पीते हुए बिंदास आती है और अपने को-स्टार के साथ लीप लॉक कर लेती है।
वहीं सोशल मीडिया की बात करें तो वहां भी समारा अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें साझा करती रहती हैं। उनके अंदर वे सारी खूबियाँ हैं जो एक स्टार किड में होनी चाहिए। कुछ लोग तो उनका अंदाज देख ये भी कहते हैं कि वे बॉलीवुड में आने के बाद सारा अली खान और जान्हवी कपूर जैसे स्टार किड्स की भी छुट्टी कर देंगी।
समारा 2016 में आई फिल्म ‘डिशूम’ में निर्देशक रोहित धवन को असिस्ट भी कर चुकी हैं। आपको जान हैरानी होगी कि समारा जब 13 साल की थी तब उनका अपहरण भी हो गया था। हालांकि वह किसी तरह वहां से बच निकली थी। समारा का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम करण तिजोरी है।
लास्ट टाइम समारा अपनी मम्मी शिवानी और पिता दीपक तिजोरी के लड़ाई झगड़े को लेकर भी चर्चा में आई थी। तब उनके पेरेंट्स के बीच अनबन हुई थी और शिवानी ने दीपक को घर से निकाल दिया था। समारा ने अपने भविष्य का प्लान अभी से बना रखा है। उन्हें पापा कि तरह फिल्मों में एक्टिंग करनी है।
अब आने वाले समय में देखना यह होगा कि समारा बॉलीवुड में क्या धमाल मचाती है। वैसे आप लोगों को दीपक तिजोरी की बेटी कैसी लगी हमे कमेंट कर जरूर बताएं।