विशेष

तेजश्वी की बहन रागिनी यादव है ग़जब की खूबसूरत, LIC एजेंट बन कुछ दिनों में कमा लिए थे करोड़ों रूपए

पटना : बिहार चुनाव के नतीजों के बाद NDA की जीत से ज्यादा चर्चा महागठबंध की हार की हो रही है. क्योंकि बिहार चुनाव से ठीक तीन दिन पहले तमाम टीवी चैनल्स में महागठबंधन की सरकार बनती हुई नजर आ रही थी. हर टीवी चैनल में महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा था और NDA को इस दौरान सत्ता से दूर बताया गया था.

लेकिन 10 नवंबर को जब नतीजे जारी हुए तो महागठबंध के सारे सपने हवा हो गए साथ ही बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और राजद नेता तेजश्वी यादव के भी. क्योंकि उन्हें बिहार के अगले सीएम के रूप में देखा जा रहा था.

लालू प्रसाद यादव को साल 2017 में चारा घोटाले मामले में जेल होने के बाद से राजद की बागडोर तेजश्वी यादव ने ही अपने हाथों में ले रखी है. तेजश्वी कई बार कम शिक्षित होने के कारण अपने विरोधियों और आम लोगों के निशाने पर भी होते हैं, हालांकि उनकी बहनें इस मामले में बहुत आगे हैं. तेजश्वी यादव की कुल 6 बहनें है.

उनकी एक बहन रोहिणी आचार्य सिंगापुर में डॉक्टर है, जबकि उनकी दूसरी बहन रागिनी यादव एलआईसी एजेंट है. रागिनी यादव अपने इस काम के कारण खूब सुर्ख़ियों में भी रही है. आइए जानते हैं उनके काम और उनके बारे में. साथ ही जानते हैं कि किस कारण से वे सुर्ख़ियों में आई थी.

लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के कुल 8 बच्चे हैं. दो बेटे तेज प्रताप और तेजश्वी. जबकि उनकी कुल 6 बेटियां हैं. लालू परिवार की चौथी बेटी का नाम है रागिनी यादव. आपसे हम रागिनी यादव के बारे में ही बात कर रहे हैं. रागिनी की शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने मेसरा से इंजीयरिंग पूरी की है.

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद रागिनी यादव ने एलआईसी की ओर रूख किया और उन्होंने एलआईसी एजेंट बनने में सफलता हासिल की. रागिनी ने बिहार की राजधानी पटना के एलआईसी कार्यालय में नौकरी ज्वाइन की. इसके बाद वे अचानक से चर्चा में आई.

बता दें कि नौकरी ज्वाइन करने के कुछ दिनों के भीतर ही रागिनी ने अपने काम से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया. बताया जाता है कि, उन्होंने एक के बाद एक कई बीमा करवा दिए. महज कुछ दिनों में ही रागिनी ने 15 करोड़ रु से अधिक का बीमा करवा दिया और बदले में उन्हें कमीशन के रूप में मोटी रकम दी गई. 15 करोड़ रु के बीमा पर उन्हें इसका 10 फीसदी कमीशन यानी कि कुल डेढ़ करोड़ रु प्रदान किए गए. ख़ास बात यह है कि रागिनी यादव अब भी इसी काम में व्यस्त है और आज भी वे इसी काम के साथ पहचान रखती है.

बता दें कि तेजश्वी यादव की एक अन्य बहन राज लक्ष्मी यादव की तरह ही रागिनी ने भी सपा नेता से शादी की है और दोनों बहनों का ससुराल उत्तर प्रदेश में ही है. सपा के जाने-माने नेता जितेंद्र यादव के बेटे राहुल यादव से उन्होंने विवाह किया है. राहुल भी राजनीति में हाथ आजमाया है और वे भी सपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button