चुटकुले

मज़ेदार जोक्स- एक बुजुर्ग व्यक्ति– बेटा कैसे हो ? बच्चा – ठीक हूं बुजुर्ग – पढ़ाई कैसी चल रही है ?

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

टीचर ने एक गधे के सामने
एक बाल्टी पानी
और
एक बोतल शराब रखी…
गधा सारा पानी पी गया

टीचर ने बच्चों से पूछा
तो तुमने क्या सीखा ?

बच्चे – जो शराब नहीं पीता वो गधा है…!!

Joke-2

सोनू: दूध उबल जाने पर लेडीज क्यों दौड़ती हैं?
मोनू: मलाई बचाने?
सोनू: नहीं।

मोनू: दूध बचाने?
सोनू: बिलकुल नहीं।
मोनू: अरे तो फिर किसलिए?
सोनू: ताकि गैस और प्लैटफॉर्म पोछना न पड़े इसलिए।

Joke-3

Joke-4

आज बहुत दिनो बाद पुराने महबूब से बात हुई,

उसने पूछा……कैसे हो?

हमने कहा…..

आंखों मे चुभन, दिल में जलन,

सांसें भी हैं कुछ थमी थमी सी,

है सब तरफ धुआँ धुआँ,

उसने कहा …..

अभी तक इश्क में हो ?

हमने कहा- नही दिल्ली में…

Joke-5

एक ढोल वाला, शादी में ढोल बजा रहा था…!!

उसके ढोल के दोनों तरफ

महिला के फोटो थे…!!

ये देख कर एक बुज़ुर्ग ने कहा:-

तुम सुंदरता के पुजारी लगते हों…!!

ढोल वाला:- पुजारी जैसी कोई बात नहीं हैं।

एक तरफ मेरी सास का फोटो है…!!

दूसरी तरफ आप समझ गये होंगे…!!

घर पे तो मौका मिलता नहीं…!

इसलिये यहां दे दनादन कूट देता हूँ …!

Joke-6

Joke-7

टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का निकाला और एसिड में डाला,
फिर छात्र से पूछा – बताओ कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं?

छात्र – सर नहीं घुलेगा…

टीचर – शाबाश… लेकिन तुम्हें कैसे पता?

छात्र – सर अगर एसिड में डालने से अगर सिक्का घुलता तो
आप सिक्का हमसे मांगते, ना कि अपनी जेब से निकालते…!!

Joke-8

एक महिला बंदूक की दुकान पर पहुंची और दुकानदार से बोली-
मुझे अपने पति के लिए एक रिवॉल्वर खरीदनी है…
दुकानदार – जी आप अपने पति की पसंद बताइए, ब्रांड वगैरह…!!!
महिला – ब्रांड से क्या करना है, कोई भी चलेगी,
बस वो एक गोली में ही ढेर हो जाए…!!!

Joke-9

पति ने पत्नी को मैसेज किया – आज रात डिनर पर मेरे साथ
कुछ दोस्त आ रहे हैं, अच्छा सा खाना बनाना…

पत्नी का कोई जवाब नहीं आया…

फिर पति ने दूसरा मैसेज किया – मेरी सैलरी ज्यादा हो गई है,
अगले महीने तुम्हें सोने की अंगूठी लाकर दूंगा!

पत्नी ने रिप्लाई किया – ओ माय गॉड, सच्ची…

पति – नहीं… वो तो मैं चेक कर रहा था कि मेरा पहला मैसेज मिला या नहीं,
वरना तुम बोलोगी मुझे तो मैसेज मिला ही नहीं…!!!

एक बुजुर्ग व्यक्ति – बेटा कैसे हो…?
बच्चा – ठीक हूं…
.
बुजुर्ग – पढ़ाई कैसी चल रही है…?
.
बच्चा – बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह…
.
बुजुर्ग – मतलब…?
.
बच्चा – भगवान भरोसे…!!!

Related Articles

Back to top button