धार्मिक

साल में 2 बार आता है हनुमान जयंती, इन सरल उपायों से आसानी से प्रसन्न हो जाएंगे बजरंगबली

13 नवंबर यानी आज भगवान हनुमान जी की जयंती है और इनके जन्म उत्सव को धूमधाम से पूरे देश में मनाया जाता है। हनुमान जी की जयंती एक वर्ष में दो बार मनाई जाती है। दरअसल दक्षिण के वासी इनका जन्मदिन चैत्र पूर्णिमा को मानते हैं। जबकि उत्तर के वासी हनुमान जी का जन्म कार्तिक कृष्णपक्ष चतुर्दशी को मानते हैं। इस तरह से इनकी जयंती हर साल में दो बार आती है और आज कार्तिक कृष्णपक्ष चतुर्दशी का दिन है।

इस तरह से पड़ा हनुमान नाम

हनुमान जी के जीवन का वर्णन वायु पुराण में मिलता है। वायु पुराण के अनुसार एक बार अधिक भूख लगने के कारण इन्होंने सूर्य को फल समझकर खा लिया था। जिसके कारण संसार में अंधेरा छा गया था। सूर्य को अपने मुंह में भर लेने से देवराज इन्द्र को गुस्सा आ गया और उन्होंने इनपर अपने वज्र से प्रहार कर दिया। जिसके कारण इनकी ठोड़ी टेढ़ी हो गई और इनका नाम हनुमान पड़ गया।

ऐसे करें हनुमान जी को प्रसन्न

हनुमान जी के जन्मोत्सव के दिन इनकी पूजा करने से विशेष कृपा मिलती है। इसलिए आप हनुमान जंयती पर इनकी पूजा जरूर करें।

हनुमान जी की पूजा करने से आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाएगी। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए रामचरित मानस का अखंड पाठ, सुंदरकाण्ड का पाठ, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान बाहुक जैसे पाठ करें।

हनुमान जी की पूजा करने से पहले भगवान राम जी का नाम जरूर लें। इसी तरह से इनकी पूजा पूरी होने के बाद भी राम के नाम का जाप जरूर करें। दरअसल हनुमान जी भगवान श्रीराम के परम भक्त हैं। इसलिए इनको प्रसन्न करने के लिए आप राम जी का नाम जरूर लें।

हनुमान जी का पूजन करते समय इन्हें सिंदूर जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से भी ये प्रसन्न हो जाते हैं।

हनुमान जयंती के दिन मंदिर जाकर हनुमान जी का पूजन करें और इन्हें भोग लगाएं। पूजा पूरी होने के बाद इनको चढ़ाए गए भोग को लोगों में प्रसाद के तौर पर बांट दें। ऐसा करने से पूजा सफल हो जाएगी और मन चाही चीज मिल जाएगी।

हनुमान को चमेली का फूल बेहद ही पसंद हैं। इसलिए इनकी पूजा करते समय इन्हें चमेली का तेल जरूर अर्पित करें।

Related Articles

Back to top button