अजब ग़जब

मार्केट में आ गई जींस से बनी 22 हजार रुपए की अजीबोगरीब पेंटीज़, जाने इस की खूबियां

फैशन के नाम पर लोग आजकल पता नहीं क्या क्या पहन लेते हैं। हालांकि ये फैशन भी सबकी अपनी अपनी पसंद होती है। किसी को कोई चीज बहुत अच्छी लगती है तो वहीं बाकियों को सेम चीज बकवास लगती है। अब इस लेटेस्ट डेनिम अंडरवियर को ही ले लीजिए।

अभी तक डेनिम या जींस की पेंट और जैकेट ही मार्केट में आते थे। लेकिन अब फैशन ब्रांड Y/Project ने डेनिम अंडरवियर लॉन्च की है। इस डेनिम पैंटीज को उन्होंने महिलाओं की केटेगरी में लॉन्च किया है। कंपनी इसे पैंटीज नहीं जैंटीज नाम से पुकार रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SSENSE (@ssense)


इस जैंटीज को आप जीन्स और अंडरवियर दोनों के ही रूप में पहन सकते हैं। ये दो रंगों नैवी ब्लू और ब्लैक में लॉन्च की गई है। पहले कंपनी लड़कियों में इसके क्रेज को देखना चाहती है। यदि ये पॉपुलर हुई तो इसे लड़कों के लिए भी बनाया जाएगा।

यह अनोखे अंदाज वाली पैंटीज या फिर कहे जैंटीज इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। इसकी पसंद और नापसंद को लेकर जनता दो गुटों में बट गई है। कुछ लोगों को ये आइडिया पसंद पसंद आया तो वहीं कुछ ने इसे देखते ही रिजेक्ट कर दिया।

लोगों का कहना है कि ये देखने में अश्लील लग रही है। वहीं कुछ ने ये भी कहा कि ये पहनने में आरामदायक नहीं होगी। वैसे ही जींस पहनो तो इतना परेशान हो जाते हैं ऐसे में इस जैंटीज को कोई दिनभर कैसे पहने रख सकता है।

इस जेंटीज की कीमत की बात करें तो ये आपकी जेब पर बहुत भारी पड़ सकती है। Y/Project कंपनी ने इसकी कीमत 22 हजार रुपए रखी है। अब सामान्य अन्डरवेयर की बात करें तो 22 हजार की कीमत में आप ढेर सारी खरीद सकते हैं। वहीं जींस से बनी ये अन्डरवेयर 22 हजार खर्च करने के बाद भी सिर्फ एक ही मिलेगी।

बताते चलें कि Y/Project कंपनी हमेशा ही इस तरह के यूनिक आइडियाज वाले कपड़े लॉन्च करती रहती है। इसके पहले उन्होंने डिटैचबल जींस बनाई थी। तब भी इसका बहुत मजाक उड़ा था।

अब देखने वाली बात ये है कि जींस से बनी इन पेंटीज़ को कौन कौन खरीदता है। वैसे आप लोगों को यह आइडिया कैसा लगा? क्या आप 22 हजार रुपए देकर इसे खरीदना पसंद करेंगे?

Related Articles

Back to top button