समाचार

चिराग पासवान पर जमकर बरसे नीतीश कुमार, कहा-वोट काटने वालों पर BJP करें फैसला

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिली है और एक बार फिर से राज्य में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। नीतीश कुमार चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। अपनी जीत पर नीतीश कुमार ने खुशी जताई और कहा कि मतदाताओं ने गठबंधन को जनादेश दिया है और हम सरकार बना रहे हैं। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद का कोई दावा नहीं किया है। राज्य का मुख्यमंत्री किसी बनाया जाएगा उसका निर्णय एनडीए द्वारा लिया जाएगा।

चिराग पासवान पर लगाया गंभीर आरोप

नीतीश कुमार ने लोजपा पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान पर काफी सारे आरोप भी लगाए हैं। साथ में ही कहा है कि जिन लोगों ने पार्टी का वोट काटा है, उन पर कार्रवाई का फैसला बीजेपी को लेना चाहिए। गौरतलब है कि चिराग पासवान ने एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ा था और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा ने एनडीए से अलग होकर नीतीश की पार्टी जदयू के खिलाफ उम्मीदवार खड़े किए थे। जिसकी वजह से वोट कट गए थे।

किस पार्टी को मिली कितनी सीटें

बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एनडीए ने 125 सीट पर कब्जा किया है। जबकि विपक्षी महागठबंधन ने 110 सीट जीती हैं। बीजेपी ने 74 सीटों पर, जदयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी ने 4 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है। विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद ने 75 सीटों पर, कांग्रेस ने 19 सीटों पर, भाकपा माले ने 12 सीटों पर, भाकपा एवं माकपा ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है।

शुक्रवार को होगी बैठक

शुक्रवार को चारों पार्टियों के सदस्यों की बैठक होने वाली है। जिसमें नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री चुना जा सकता है। सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार अगले हफ्ते चौथे कार्यकाल के लिए बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। लेकिन तारीख अभी तक तय नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button