सालों बाद छलका प्रियंका चोपड़ा का दर्द, ‘ऐतराज़’ फिल्म में बोल्ड सिन शूटिंग करते वक़्त बदन में..

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लिए है और इनकी फिल्म ऐतराज को हाल ही में 16 साल पूरे हुए हैं। ऐतराज फिल्म में प्रियंका ने एक बॉल्ड लड़की का किरदार निभाया था और इस फिल्म में ये नेगेटिव रोल में नजर आई थी। प्रियंका ने ऐतराज फिल्म के 16 साल पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है और बताया है कि ये फिल्म करना उनके लिए आसान नहीं था।
सोशल मीडिया पर ऐतराज फिल्म से जुड़ी यादे ताजा करते हुए प्रियंका ने लिखा कि साल 2004 में मैंने अब्बास-मस्तान की थ्रिलर फिल्म ऐतराज में सोनिया रॉय का किरदार निभाया था। ये मेरे द्वारा निभाए गए किरदारों में सबसे बोल्ड था। जो एक बड़ा रिस्क भी था। क्योंकि मैं उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में नई थी। मैं ये बताना चाहूंगी कि मैं बुरी तरह डरी हुई थी लेकिन मेरे अंदर का आर्टिस्ट रो रहा था कि मैं कुछ दिलचस्प करूं और सोनिया वही किरदार थी। चालाक, शिकारी, उलझी हुई और खुद के बारे में सोचने वाली लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इमोशनल।
प्रियंका ने इस फिल्म से जुड़ी एक वीडियो भी शेयर की और इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि मैं हमेशा अब्बास-मस्तान की आभारी रहूंगी, मेरे जैसी न्यूकमर पर इस तरह के रोल को लेकर भरोसा करने के लिए ही नहीं बल्कि मेरे अंदर के टैलेंट को समझने और मुझे ऐसा किरदार निभाने के लिए प्रेरित करने को, जिस पर आज मुझे गर्व है 16 साल बाद मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो ऐतराज मेरे लिए एक गेम चेंजर थी। जिसने मुझे हर किरदार को पूरी शिद्दत के साथ निभाना सिखाया।
गौरतलब है कि ऐतजार फिल्म काफी हिट रही थी और इस फिल्म में प्रियंका के किरदार को काफी पंसद किया गया था। वहीं साल 2020 में प्रियंका ने इंडस्ट्री में 20 साल भी पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म में उन्होंने काफी बोल्ड सिन दिए थे जिसे शूट करते वक़्त उन्हें खुद पर कंट्रोल करना आसान न था । इस समय प्रियंका अपने पति निक जोनास के साथ लॉस एंजेलिस में हैं और कई सारे प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं।