मनोरंजन

बढ़ गया सैफ और करीना के बीच विवाद, इसलिए सैफ ने करीना से बोल दिया तलाक तलाक तलाक

आजकल बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में हर तरफ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के डेब्यू को लेकर चर्चा चल रही है। सैफ और करीना सारा के कॅरियर को लेकर बहुत चिंति‍त है और वो सारा के एक लिए अच्छा प्रॉजेक्ट चाहते हैं यही कारण है कि वो उनकी पहली फिल्म को लेकर कोई रिस्क नहीं उठाना चाहते। लेकिन सारा के लिए चिंता इनके बीच विवाद का कारण बन गया है।

खबरों के अनुसार करीना का मानना है कि सारा अली का डेब्यू करण जौहर की फिल्म से ही हो क्योंकि वो देख रही है कि आलिया को अपने बैनर तले लॉन्च करने के बाद करण किस तरह आलिया के कॅरियर को संवारने में लगे हैं। लेकिन वहीं सैफ इससे सहमत नहीं हैं, सैफ नहीं चाहते उनकी बेटी सारा अली खान आलिया के कदम पर चलें।यही वजह है जिससे सैफ और करीना के बीच विवाद चल रहा है।

हालांकि करीना और सैफ के बीच की अंडरस्‍टैंडिंग अच्‍छी है लेकिन सारा को लेकर करीना कुछ ज्‍यादा चिंतित हैं वो सोचती है कि करण जौहर की फिल्म से सारा के डेब्‍यू करने से सारा को कोई नुकसान नहीं होगा। वहीं सैफ अली खान ने ये वादा कर दिया है कि सारा अली खान की कॅरियर में करण जौहर को कोई हाथ नहीं होगा।’

अब इस बात को लेकर करीना व सैफ ही नहीं बल्कि सारा भी दुविधा में फंस गई हैं क्‍योंकि उन्‍हें समझ नहीं आ रहा है कि वो अपने कॅरियर की शुरूआता कहां से और कैसे करें। वहीं सारा की मां अमृता सिंह पहले ही सारा के कॅरियर को लेकर कमेंट कर चुकी हैं। सारा सिर्फ अपने मन की करेंगी। ‘मैं अपने बेटी के लिए एक रॉल मॉडल हूं।’

Related Articles

Back to top button