क्रिकेट

लंदन में इंजॉय कर रही हैं सचिन तेंदुलकर की लाड़ली सारा, शेयर की दिलकश तस्वीरें

क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर आए दिन चर्चा में रहती है। सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अक्सर उनकी खूबसूरत तस्वीरें वायरल होती रहती है। इन दिनों सारा तेंदुलकर लंदन में है जहां पर वह जमकर एंजॉय करती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं बल्कि सारा वहां से लगातार अपने फैंस के साथ खूबसूरत तस्वीरें साझा कर रही है जिन पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं।

sara tendulkar

सारा तेंदुलकर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है जिसमें वह फूलों के पेड़ के पास खड़ी हुई नजर आ रही है। इस तस्वीर में सारा हंसती हुई नजर आ रही है जिससे उनकी खूबसूरती में चार चांद लग रहा है। इसके अलावा सारा ने अपने कान में सफेद फूल भी लगाया हुआ है। वहीं फूल का पेड़ बैकग्राउंड में उनकी तस्वीर की खूबसूरती और बढ़ा रहा है। सारा तेंदुलकर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “फ्लावर पावर” ऐसे में सारा का कहने का मतलब है कि उनके चेहरे पर जो खुशी या फिर हंसी है, वो इन खिलखिलाते फूलों की ताकत है।

हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब सारा तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। वह हमेशा ही इस तरह की तस्वीरें शेयर कर लाइमलाइट में आती रहती है। हाल ही में सारा तेंदुलकर एक रोलर हॉकी मैच देखने भी गई थी जहां पर उन्होंने अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की थी। सारा ने मैच की कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।

sara tendulkar

बता दें, सारा का जन्म 12 अक्टूबर साल 1997 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है जबकि उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के ही स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की। सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक है और वह अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस को लेकर लगातार सुर्खियों में रहती है।

बता दें, सारा के नाम के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। दरअसल सारा का नाम एक लोकप्रिय टूर्नामेंट ‘सहारा कप’ के जरिए रखा गया था। बात यह है कि सचिन तेंदुलकर ने साल 1997 में पहली बार बतौर कप्तान पहला टूर्नामेंट जीता था, इसी के बाद उनकी बेटी सारा का जन्म हुआ था जिसके चलते सचिन ने सारा का नाम इसी कप के सहारे रख लिया। बता दे इंस्टाग्राम पर सारा के करीब 1.4 मिलियन फ़ॉलोअर्स है।

sara tendulkar

Related Articles

Back to top button