धार्मिक

जानिए दिवाली पूजन का शुभ मुहूर्त और पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भवगान गणेश की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इनकी पूजा करने से जीवन में धन, सुख और समृद्धि की कमी नहीं होती है। इस साल दिवाली का पर्व 14 नवंबर 2020 को है। इस दिन आप शाम को मां लक्ष्मी और भवगान गणेश का पूजन जरूर करें। वहीं दिवाली के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त कब शुरू होगा, उसकी जानकारी इस प्रकार है।

दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त

प्रदोष काल पूजा मुहूर्त- शाम 5 बजकर 30 मिनट को शुरू होगा। जो कि शाम के 7 बजकर 07 मिनट तक रहेगा।
निशीथ काल पूजा मुहूर्त- रात्रि 08 बजे से रात 10.50 बजे तक होगा।
अमृत मुहूर्त- 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
महानिशीथ काल मुहूर्त- 08 बजे शुरू होगा और 1 बजकर 33 मिनट तक रहेगा।

दिवाली पूजन सामग्री

दिवाली के दिन शुभ मुहूर्त के दौरान मां लक्ष्मी व गणेश जी का पूजन करें। पूजा के लिए आपको नीचे बताई गई सामग्री की जरूत पड़ेगी।

  1. मां लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा।
  2. पूजा के लिए फूल। कमल व गुलाब के फूल होना उत्तम है।
  3. रोली, सिंदूर, चावल, पूजा की सुपारी, दूध, दही, शहद।
  4. कच्चे सूत वाला कलावा।
  5. पीतल का दीपक और मिट्टी के दिए।
  6. तेल, शुद्ध घी और रुई की बत्तियां।
  7. चांदी के लक्ष्मी गणेश स्वरुप के सिक्के।
  8. चौकी

इस तरह से करें पूजा

मंदिर की सफाई अच्छे से करें और मंदिर में चौकी रख दें। फिर चौकी पर लाल वस्त्र बिछा दें। फिर मां लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा को चौकी पर रख दें। अब चौकी पर रोली, सिंदूर, चावल, पूजा की सुपारी, दूध, दही, शहद रख दें।

मां लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा को फूल अर्पित करें और मिठाई चढ़ाएं। इन्हें तिलक लगाएं। अब चावल, पूजा की सुपारी, दूध, दही, शहद अर्पित करें। फिर दीपक जला दें। अगर आपने कोई चांदी का सिक्का खरीदा है तो उसे भी माता की मूर्ति के सामने रख दें। अब पूजा शुरू करें। पूजा करते हुए मां लक्ष्मी और गणेश जी के मंत्र का जाप करें। जाप करने के बाद इनकी आरती गाएं।

Related Articles

Back to top button