चुटकुले

मजेदार जोक्स: बच्चा – मम्मी क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं..? मम्मी – नहीं, पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा..?

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

पिंकी अपने पति के साथ बैठकर चाय की चुस्कियां
लेते हुए अखबार पढ़ रही थी.
अखबार पढ़ते हुए पिंकी को एक चटपटी खबर दिखी
तो उसने पति से कहा…
पिंकी- खबर छपी है कि एक 80 साल के कुंवारे
बूढ़े ने शादी कर ली.
पति (ठंडी सांस भरते हुए)- बेचारे ने लगभग पूरी जिदंगी
समझदारी दिखाई लेकिन बुढ़ापे में बेवकूफी कर बैठा.

Joke-2

Joke-3

पप्पू ट्रेन की पटरी पर सो गया.
एक आदमी बोला ट्रेन आएगी तो मर जाएगा.
पप्पू- साले अभी प्लेन ऊपर से गया कुछ नही हुआ.
तो ट्रेन क्या चीज है

Joke-4

पत्नी ने अपनी मां को फोन किया..
पत्नी- मां मेरा उनसे झगड़ा हो गया है,
मैं 3-4 महीनों के लिए घर आ रही हूं.
अब दिल थाम लो…
मां- झगड़ा उस कमबख्त ने किया तो सजा भी उसे मिलना चाहिए.
तू वहीं रुक, मैं 5-6 महीनों के लिए आ रही हूं.

Joke-5

Joke-6

पति-पत्नी में जबरदस्त लड़ाई हो रही थी.
पत्नी (गुस्से में)- मैं पूरा घर संभालती हूं, बच्चों को
संभालती हूं, तुम क्या करते हो?
पति- मैं खुद को संभालता हूं….तुम्हारी नशीली आंखें देखकर
पत्नी- आप भी ना! चलो बताओ आज क्या बनाऊं
आपकी पसंद का!!!

Joke-7

पत्नी- तुम मेरे लिए क्या कर सकते हो?
पति- तुम बोलो तो चांद-तारे तोड़ कर ला दूं
पत्नी- इतना करने की जरूरत नहीं है, रजाई में
से बाहर निकलकर एक गिलास पानी ला दो प्लीज
पति- कंटाप मार दूंगा !!!

Joke-8

Joke-9

सर्दियों में इंसान नहाने से पहले “साइलेंट मोड” में होता है.
नहाते वक़्त “लाउड मोड” पर और..
नहाने के बाद “वाईब्रेट मोड” पर…

Joke-10

आज का ज्ञान
जिस प्रकार पाप का घड़ा भरते ही मनुष्य की मृत्यु हो जाती है..
उसी प्रकार खुशियों का घड़ा भरते ही शादी हो जाती है…

Joke-11

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

Related Articles

Back to top button