मज़ेदार जोक्स- नई-नई शादी के बाद पत्नी के हाथ का खाना पति ने पहली बार खाया..मिर्च अधिक तेज थी, फिर

Joke-1
भक्त : भगवान को बार बार फोन कर शिकायत कर रहा था……
हे भगवान…
ठंड बहुत लग रही है…
गर्मी कितनी है…
बरसात नही हो रही…
उमस बहुत है…
बारिश भयंकर है…
ग्राहकी नहीं चल रही है ….
बाजार मन्दा हे….
सहज रूप भगवान बोले : भई तेरे को दुनिया मे नही जम रहा हो तो ऊपर बुला लेता हूँ…..
भक्त: नही नही प्रभु सब ठीक है और फ़ोन काट दिया।
Joke-2
मेरी रूह का परिंदा फड़फड़ाये,
लेकिन सकून का जजीरा मिल न पाए
प्रश्न: इस कविता में, कवि कहाँ है और क्या कर रहा है?
उत्तर: इस कविता में कवि wine shop के बाहर खड़ा है और उसका नवरात्रि का व्रत है़.?
Joke-3
Joke-4
प्रिय दिसंबर,
तुम कृपा वापिस आ जाओ, तुम तो सिर्फ नहाने नहीं देते थे। जनवरी
तो हाथ भी धोने नहीं दे रहा।…
आजकल तो धूप भी मोहल्ले की सबसे खूबसूरत लड़की जैसी हो गई है …..
दिखती कम है .
और जब दिखती है तो सारा मोहल्ला बाहर निकल आता है
Joke-5
पुलिस ट्रेनिंग के दौरान , अफसर ने पूछा : ‘ये हाथ में क्या है ?’
सुरेश : “सर , बन्दूक है …!”
अफसर : “ये बन्दूक नहीं ! तुम्हारी इज़्ज़त है , शान है , ये तुम्हारी माँ है माँ . !!”
फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रमेश से पूछा : “ये हाथ में क्या है ?”
रमेश : “सर , ये सुरेश की माँ है , उसकी इज़्ज़त है , उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी ..!
सर बेहोश
Joke-6
Joke-7
पत्नी ने पति से पूछा
पत्नी :
अच्छा यह बताओ
कि तुम मूर्ख हो या मैं ???
पति : (शान्त मन से)
प्रिये यह बात तो सब लोग
जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र
बुद्धि की स्वामिनी हो
इसलिए यह कभी हो ही नहीं
सकता कि तुम किसी मूर्ख
व्यक्ति से शादी करो
भाई का नाम आगे राष्ट्रपति पुरस्कार
के लिए भेजा गया है
Joke-8
एक होनहार महिला पहलीबार स्कुटी चलाकर पेट्रोल पम्प पर गई…
भईया । पेट्रोल कितने रूपये लीटर है
.
मैडम 73.74 रूपये
.
ठीक ठाक लगा लो , बगल वाला तो 65.71 रुपये लीटर दे रहा है ?
घोर सन्नाटा
(ओ मेडम, बाजू में डीजल की मशीन हे. )
Joke-9
पल्स पोलिओ टीम घर आयी…
संता (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं…??
टीम भागी,
पीछे से संता ने आवाज दी,
रुको
ओये रुको
ये हमारे बच्चो के नाम हैं.!! ?
नई-नई शादी के बाद पत्नी के हाथ का खाना पति ने पहली बार खाया…
मिर्च अधिक तेज थी, फिर भी वह बात बिगाड़ना नहीं चाहता था..!
.
पति – खाना बहुत अच्छा बना है…!
.
पत्नी – लेकिन, आप रो क्यों रहे हैं…?
.
पति – खुशी के कारण…!
.
पत्नी – और दूं…?
.
पति – नहीं, मैं ज्यादा खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…!!!