दिवाली पर टीवी की बहुओं ने ट्रेडिशनल लुक में ढाया कहर, तस्वीरें देख फैंस ने कहा – ‘नजर…..’

पूरे देश में इन दिनों दिवाली की धूम मची हुई है और इस दिवाली के खास त्योहार को आम लोगों की तरह खास लोग भी जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसी कड़ी में टीवी के दुनिया की बहुएं इस खास त्यौहार पर अपना स्टाइल स्टेटमेंट जमकर शेयर कर रही हैं। वैसे तो इस साल कोरोना वैश्विक महामारी के कारण त्यौहारों का जश्न बड़ा नहीं है, मगर टीवी की बहुएं अपने दिवाली अवतार से अपने फैंस का दिल चुरा रही हैं।
अंकिता लोखंडे
View this post on Instagram
टीवी धारावाहिक पवित्र रिश्ता से घर घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे भी दिवाली 2020 जमकर सेलिब्रेट कर रही हैं। वैसे तो अंकिता खूबसूरत ही हैं, मगर जब त्यौहारों की बारी आती है तो अंकिता सज संवरकर और भी खूबसूरत हो जाती हैं। इस साल एक्ट्रेस ने अपना दिवाली लुक पिंक कलर के सूट प्लाजो में सेट किया है।
इस खूबसूरत ड्रेस के साथ कुंदन के झुमके और मिनिमल मेकअप में अंकिता काफी खूबसूरत लग रही हैं। इसके अलावा जयपुरी जूती में अंकिता का ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है
हिना खान
View this post on Instagram
टीवी के दुनिया की संस्कारी बहु के नाम से मशहूर हिना खान ने भी दिवाली पर अपने फैंस को नया अवतार दिखाया। हर साल की तरह ही इस बार भी हिना खान धनतेरस और दिवाली के मौके पर ट्रेडिशनल लुक में ही दिखीं। उन्होंने येलो और ब्लैक कलर की पट्टी वाली साड़ी पहनी थीं, जिसमें हिना कमाल की खूबसूरत लगीं। इसके साथ हिना ने बंधे हुए बाल, हाथों में सिल्वर ब्रेसलेट और कानों में मैचिंग इयररिंग्स हिना के लुक में चार चांद लगा रहे थे।
देवोलीना भट्टाचार्जी
View this post on Instagram
घर घर में गोपी बहु के नाम से अपना पहचान बनाने वाली देवोलीना भी दिवाली लुक में कमाल की लग रही थीं। उन्होंने लाल स्लीवलेस कुर्ता और शरारा कैरी की थी, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी। इस ड्रेस के साथ उन्होंने सिल्वर ज्वैलरी पहना, जो उन पर खूब जंच रहा था। इसके अलावा हाथों में कंगन और ओपन हेयर देवोलीना के लुक को कंप्लीट बना रही थी।
आमना शरीफ
View this post on Instagram
टीवी धारावाहिक कहीं तो होगा में काम में करने वाली एक्ट्रेस आमना शरीफ वैसे तो दिखने में खूबसूरत हैं ही, मगर दिवाली के खास मौके पर उनके जबरदस्त लुक्स ने फैंस का दिल जीत लिया। आमना ब्लू घाघरा चोली में नजर आईं। साथ ही सिल्वर ईयररिंग्स के साथ आमना ने अपने लुक को सिंपल टच दिया। आमना की दिवाली स्पेशल तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं।
श्वेता तिवारी
View this post on Instagram
कसौटी जिंदगी की फेम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं। उन्हें लाइमलाइट में रहना बेहद अच्छे से आता है। ऐसे में दिवाली के खास मौके पर भी श्वेता ने अपना एथनिक लुक दिखाया, जिस पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं।
दिवाली में श्वेता ने कढ़ाई वाला ब्लू ड्रेस पहना था और इसके साथ पिंक दुपट्टा कैरी कर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था। साथ ही कानों में स्टाइलिश इयररिंग्स श्वेता की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे।
सुरभि ज्योति
View this post on Instagram
टीवी के दुनिया की मशहूर अभिनेत्री सुरभि ज्योति ने भी अपना दिवाली लुक अपने फैंस के साथ शेयर किया। सुरभि भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों से फैंस का दिल जीतती रही हैं। ऐसे में सुरभि ने जैसे ही अपना दिवाली लुक शेयर किया, वैसे ही उनके फैंस उनके अंदाज के कायल हो गए।
View this post on Instagram
बता दें कि सुरभि ने दिवाली पर अपना बंगाली लुक शेयर किया और इसके साथ गोल्डन ज्वैलरी, हाथों में चूड़े उनके लुक को कंप्लीट बना रही थीं।
रिद्धि डोगरा
View this post on Instagram
रिद्धि डोगरा इन दिनों सिंगल लाइफ जी रही हैं। खैर दिवाली के खास मौके पर रिद्धि ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी और कमाल की खूबसूरत लग रही थी। इस साड़ी के साथ मरून ब्लाउज उन पर काफी फब रहा था। इसके अलावा रिद्धि ने जयपुरी हैंड बैग कैरी की थी और कानों में राउंड इयररिंग्स उनके लुक को खास बना रही थी।