दुबई में पति की बाहों में लिपटी नजर आईं नेहा कक्कड़, कपल ने शेयर की दिवाली जश्न की फोटो

बीते दिनों अपने सपनों के राजकुमार रोहनप्रीत सिंह से शादी करने के बाद से बॉलीवुड की ख़्यात गायिका नेहा कक्कड़ लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है. यह कपल लगातार फैंस को अपनी ख़ूबसूरत तस्वीरों से खुश करने का काम कर रहा है. बता दें कि इन दिनों नेहा और रोहनप्रीत दुबई में हनीमून मनाने के लिए पहुंचे है. जबकि इस कपल ने दिवाली का जश्न भी विदेश में ही मनाया है.
View this post on Instagram
गायिका नेहा कक्कड़ ने दिवाली के ख़ास मौके पर दुबई से बहुत ख़ूबसूरत तस्वीर साझा की है और सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी है. नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर अपनी और रोहनप्रीत की कुछ तस्वीरें साझा कर फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी है. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत इस दौरान एक-दूसरे की बाहों में नजर आ रहे है. नेहा ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि, ”हमारी पहली दिवाली साथ में और बेहद खास वाली भी. सभी को दिवाली की बधाई. सभी का भगवान भला करे.”
View this post on Instagram
रोहनप्रीत-सोनू-टोनी ने किया कमेंट…
नेहा कक्कड़ की इन ख़ूबसूरत फोटोज पर रोहनप्रीत सिंह और नेहा के भाई-बहन ने भी कमेंट किया है. रोहन ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”मेरा नोना नोना पुत सोहणा सोहणा बाबू.” वहीं नेहा के भाई टोनी कक्कर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”हैप्पी दिवाली. तुम दोनों को बहुत मिस कर रहा हूं.” वहीं नेहा की बहन सोनू कक्कड़ ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ” वे भी नेहा-रोहनप्रीत को दिवाली के मौके पर मिस कर रही है.
View this post on Instagram
रोहनप्रीत ने भी शेयर की फोटो..
जहां एक ओर नेहा कक्कड़ ने दिवाली की शानदार तस्वीरें साझा की है, तो वहीं दूसरी ओर रोहनप्रीत सिंह भी दिवाली फोटोज को साझा करने से खुद को रोक नहीं पाए. नेहा ने जो तीन तस्वीरें साझा की है, ठीक वे फोटो रोहन ने भी साझा की है. रोहनप्रीत ने फैंस को दिवाली के साथ ही बंदी छोड़ दिवस की भी शुभकामनाएं दी है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, सभी को दिवाली और बंदी छोड़ दिवस की शुभकामनाएं.
24 अक्टूबर को रचाई शादी…
View this post on Instagram
बता दें कि रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ ने इसी साल कुछ दिनों पहले 24 अक्टूबर को विवाह किया है. दोनों अपनी शादी के पहले से ही ख़ूब चर्चाओं में बने हुए है और फैंस इस कपल पर इन दिनों जोर-शोर से प्यार लूटा रहे है.
हाल ही में नेहा और रोहनप्रीत दुबई में हनीमून मनाने के लिए पहुंचें है. वहीं हाल ही में नेहा ने शादी के बाद अपना पहला करवाचौथ भी मनाया है. नेहा ने अपने करोड़ों फैंस को अचानक से यह जानकारी दी थी कि वे रोहनप्रीत सिंह से शादी करने जा रही है. नेहा के इस फ़ैसले का उनके तमाम फैंस ने भी दिल खोलकर स्वागत किया था.