मजेदार जोक्स: पति अपनी पत्नी को अंग्रेजी सिखा रहा था.. दोपहर में पत्नी बोली: डिनर लो जी, ..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
पत्नी – सुनते हो जी, आपका बेटा आजकल कुछ ज्यादा ही पैसे
उड़ाने लगा है, जहां भी छुपाती हूं ढूंढ ही लेता है!
पति – उस नालायक की किताबों मे छुपाया कर,
परीक्षा तक तो ढूंढ ही नहीं पाएगा…!!!
Joke-2
Joke-3
पप्पू और गप्पू बात कर रहे थे…
पप्पू बोला – मेरा बॉस सबको परेशान करता था,
तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में
चुपके से दो चॉकलेट रख दी और एक पर्ची डाल दी।
पर्ची में लिखा था- ‘जानू दोनों तुम ही खाना, उस चुड़ैल को मत देना’
आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था,
चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था…
Joke-4
औरतों की सबसे बड़ी समस्या क्या होती है!!
जब बहु बनती है तब सास अच्छी नहीं मिलती
और जब सास बनती है,तब बहु अच्छी नहीं मिलती !!
Joke-5
Joke-6
सुरेश सूट सिलवाने दर्जी के पास गया।
दर्जी ने कपड़ा नापा और बोला : ” कपड़ा कम है। ”
वो दूसरे दर्जी के पास चला गया।
उसने नाप लेने के बाद कहा : ” आप 2 दिन बाद सूट ले जाइए। ”
दो दिन बाद सुरेश सूट लिया और पैसे दे रहा था कि, दर्जी का 5 साल का लड़का आ गया। उसने भी बिल्कुल उसी कपड़े का सूट पहन रखा था।
सुरेश पहले वाले दर्जी के पास गया और बोला :” तुम तो कहते थे कि, कपड़ा कम है, लेकिन उस दूसरे दर्जी ने उसी कपड़े से न केवल मेरा, बल्कि अपने लड़के का भी सूट बना लिया। ”
दर्जी बोला : ‘उसका छोरा 5 साल को है और मेरा 13 साल का ‘
Joke-7
नौकर – मैडम घर में मेहमान आए हैं,
शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, क्या करूं?
मैडम – अरे डरता क्यों है,
न्यू विम बार में 100 नींबुओं की शक्ति है,
डाल दे दो बूंद…!!
Joke-8
Joke-9
पत्नी – अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे…?
पति – शायद मै भी मर जाऊं…
पत्नी – क्यों…?
पति – कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है…!!
Joke-10
एक आदमी ने दूसरे से पूछा – भाई ये खुशियां क्या होती हैं…?
दूसरा – पता नहीं भाई…!
मेरी तो कम उम्र में ही शादी हो गई थी…!!!
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..