बेहद आलीशान है शाहरुख़ खान का दिल्ली वाला बंगला, फीकी पड़ जाती है ‘मन्नत’ की खूबसूरती, देखें फोटोज

बॉलीवुड का किंग खान शाहरुख़ खान को कहा जाता है. उन्हें किंग खान कहने के पीछे एक नहीं बल्कि अनेकों कारण है. शाहरुख़ एक ऐसा नाम है जिसे परिचय की ज़रूररत नहीं है. दुनिया भर के लोग उन्हें बॉलीवुड का ‘बादशाह’ या ‘किंग खान’ के नाम से भी जानते हैं.
इतने सालों में शाहरुख़ खान ने इस बात को साबित भी किया है कि वहीं बॉलीवुड के असली किंग हैं और उनकी जगह कोई और नहीं ले सकता. शाहरुख़ खान एकलौते ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने हर तरह की फिल्मों में काम किया है. हम सभी उन्हें रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी और एक्शन करते हुए देख चुके हैं. वही किसी भी रोल को बड़ी शिद्दत से निभाते हैं.
शाहरुख़ खान अभिनेता होने के साथ एक निर्माता भी हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बहुत है. विदेशों में भी लाखों की संख्या में शाहरुख़ के चाहने वाले मौजूद हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए शाहरुख़ ने बहुत मेहनत की है. उनके संघर्ष के दिनों की कहानी से लगभग हर कोई वाकिफ होगा. टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक शाहरुख़ का ये सफ़र शानदार रहा है.
शुरूआती दिनों में सड़कों पर कई रातें गुजारने वाले शाहरुख आज कई बंगलों के मालिक हैं. अधिकतर लोग शाहरुख़ के मुंबई स्थित बंगले ‘मन्नत’ के बारे में ही जानते होंगे. लेकिन आपको बता दें ‘मन्नत’ के अलावा शाहरुख़ के और भी कई बंगले हैं.
अमेरिका और दुबई जैसे देशों में शाहरुख़ के आलिशान बंगले मौजूद हैं. शाहरुख़ के मुंबई वाले बंगले ‘मन्नत’ की तस्वीरें तो सोशल मीडिया पर कई बार वायरल हो चुकी हैं. ऐसे में आज की इस स्टोरी में हम आपको शाहरुख़ के दिल्ली वाले बंगले की फोटो दिखाने जा रहे हैं.
दरअसल, शाहरुख़ खान ने खुद हाल ही में अपने दिल्ली वाले घर की कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.
शाहरुख़ खान ने अपने घर की खूबसूरत तस्वीरों को दिखाया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. शाहरुख़ ने घर के बैठक से लेकर घर के बेडरूम तक से लोगों को रूबरू करवाया. इन तस्वीरों में गौरी खान भी दिखाई दीं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए शाहरुख़ ने कैप्शन दिया, “दिल्ली में अपने शुरुआती दिनों की यादों के साथ, यह शहर हमारे दिलों में बहुत ही खास जगह रखता है. गौरी खान ने हमारे दिल्ली के घर को फिर से डिज़ाइन किया है और उसे प्यार के क्षणों से भर दिया है, यहां आपके पास हमारे लिए मेहमान बनने का मौका है”.
बता दें, शाहरुख़ खान का ये घर दक्षिण दिल्ली में स्थित है. शाहरुख़ और गौरी ने दो भाग्यशाली कपल को अपने इस आलीशान घर में रहने का एक मौका दिया है. ‘Airbnb’ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पर इस बात का ऐलान किया है कि 2 लकी कपल को शाहरुख़ खान के घर में रहकर मेहमान नवाजी करवाने का मौका मिलेगा.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
साथ ही गौरी ने भी अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर कर बताया कि जल्द ही दो भाग्यशाली कपल के लिए वे अपने घर का दरवाजा खोलने जा रही हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किस कपल को किंग खान के घर में रहने का मौका मिलता है.
पढ़ें साथ काम करने से पहले शाहरुख़ को जानती तक नहीं थी जूही, पहली बार मिले तो ऐसा था बर्ताव