दुर्गामती : अक्षय-भूमि की फिल्म का ट्रेलर रिलीज, एक्ट्रेस ने त्रिशूल धारण कर उड़ाए फैंस के होश

हिंदी सिनेमा की उभरती हुई अदाकारा भूमि पेडनेकर की नई फिल्म दुर्गावती का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. बुधवार सुबह जारी हुए फिल्म के ट्रेलर ने फैंस के होश उदा दिए हैं. इसमें एक्ट्रेस भूमि का दमदार लुक देखकर फैंस की आँखें फटी की फटी रह गई है. भूमि दुर्गामती में चंचल चौहान नाम का किरदार अदा कर रही है. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि फिल्म में भूमि के साथ अहम रोल में अभिनेता अरशद वारसी भी नजर आएंगे.
यहां देखें ट्रेलर…
View this post on Instagram
बता दें कि फिल्म में एक्ट्रेस भूमि चंचल चौहान नामक अपराधी का किरदार अदा कर रही है. मंदिर से मूर्तियां चोरी होने की कहानी इस फिल्म में देखने को मिलेगी. इस माले की जांच करने वाली पुलिस भूमि से पूछताछ करती है और इसी बीच वे रानी दुर्गामती के किरदार में आकर अपने आप को बदल लेती है. फिल्म में अरशद और भूमि के साथ ही माही गिल भी मुख्य रोल में नजर आने वाली है.
फिल्म दुर्गामती (Durgamati) में अहम रोल निभाने वाली अदाकारा भूमि पेडनेकर ने इस फिल्म के ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा किया है. उन्होंने इस शानदार ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए कैप्शन दिया है कि, ”मैं इसे आपके साथ शेयर करने के लिए लंबे वक्त से इंजतार कर रही थी. ये खून-पसीने की मेहनत है. यह मेरे सबसे चैलेंजिंग किरदारों में से एक है. धन्यवाद अक्षय कुमार, भूषण कुमार, डायरेक्टर अशोक, विक्रम मुझमें विश्वास दिखाने के लिए. आप सभी को प्यार और आभार.’
पूरी टीम का जताया आभार…
सुपरस्टार अक्षय कुमार, भूषण कुमार, डायरेक्टर अशोक आदि के साथ ही भूमि पेडनेकर ने ‘दुर्गामती’ के उनके को-स्टार अरशद वारसी, माही गिल, करण कपाड़िया और जिसु यू सेनगुप्ता का भी आभार जताया है.
भूमि को करनी पड़ी कड़ी मेहनत…
ट्रेलर से यह साफ समझ में आता है कि बॉलीवुड अदाकारा भूमि पेडनेकर को इस फिल्म के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ी है. तब जाकर कहीं भूमि इतना दमदार रोल करने में सफल रही है. ट्रेलर में तो भूमि ने अपनी मेहनत का साफ़ नजारा पेश कर दिया है, वहीं अब जब अगले माह फिल्म रिलीज होगी तो उनकी पूरी मेहनत दर्शकों के सामने होगी.
देखना यह दिलचस्प होगा कि भूमि की कड़ी मेहनत का फिउल को कितना फायदा मिल पाता है. फिलहाल दुर्गामती के लिए भूमि के साथ ही पूरी टीम भी बेहद उत्साहित है. फिल्म अगले माह जलवा बिखेरने जा रही है.