बॉलीवुड

30 साल छोटी एक्ट्रेस से की शादी, शबाना आजमी संग उड़ें इश्क के चर्चे, ऐसी रही शेखर कपूर की ज़िंदगी

हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशकों में से एक शेखर कपूर आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. हिंदी सिनेमा को शेखर कपूर ने कई यादगार और शानदार फ़िल्में दी है. शेखर कपूर को पूरी दुनिया एक बेहतरीन निर्देशक के रुप में जानती हैं, हालांकि उनकी ज़िंदगी की कहानी किसी फ़िल्मी हीरो की तरह रही है. वे अपनी फिल्मों के साथ ही अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी अक्सर चर्चा का विषय बने रहे हैं.

खुद से उम्र में 30 साल छोटी एक्ट्रेस संग शादी हो या बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री प्रीति जिंटा जो भी उनसे तीस साल छोटी है, उनके साथ भी शेखर कपूर के इश्क के चर्चे उड़ें हैं. तो आइए आज शेखर के 75वें जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ीं इस तरह की ही उनकी कुछ ख़ास बातों से अवगत कराते हैं..

आज ही के दिन साल 1945 में शेखर कपूर पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे थे. बता दें कि शेखर कपूर हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता रहे देव आनंद के भांजे हैं. मामा की तरह ही शेखर कपूर ने भी अपनी पहचान इंडस्ट्री में ही बनाने का फ़ैसला लिया था. आखिरकार आगे जाकर उनका यह सपना सच भी हुआ. चाहे वे मामा की तरह एक्टर के रुप में ना आए, हालांकि निर्देशक के रुप में वे सिनेमा से जुड़ें और अपने सपने को साकार किया.

मासूम, बैंडिट क्वीन और मिस्टर इंडिया जैसी कई बेहतरीन फ़िल्में शेखर कपूर के निर्दशन की ही देन हैं. इनकी चर्चाएं आज भी हिंदी सिनेमा में होती है. इनके अलावा शेखर कपूर के निर्देशन में बनी और भी कई दर्जनों फ़िल्में है, जिनसे उन्होंने अपने काम की छाप छोड़ी है. एक निर्देशक के रुप में उन्होंने हिंदी सिनेमा को अपना अच्छा-ख़ासा योगदान दिया है. शेखर कपूर अक्सर प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही निजी ज़िंदगी को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. आइए अब उनकी निजी ज़िंदगी के बारे में आपको बताते हैं.

पूर्व पीएम की भांजी से की शादी…

शेखर कपूर ने पहली शादी पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल की भांजी मेधा जलोटा से की थी. लेकिन दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका. 9 से 10 सालों के भीतर ही इस रिश्ते के बीच दरार पैदा हो गई और आख़िरकार साल 1994 में दोनों की राहें अलग-अलग हो गई. दोनों ने तलाक ले लिया. तलाक के बाद मेधा ने कहा था कि शेखर और उनकी लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था और दोनों ने तलाक लेने का फ़ैसला ले लिया.

30 साल छोटी एक्ट्रेस से दूसरी शादी..

साल 1994 में मेधा जलोटा से तलाक लेने के बाद शेखर कपूर ने पांच साल अपनी निजी ज़िंदगी में खालीपन महसूस किया. हालांकि साल 1999 में एक बार फिर उन्होंने सात फेरे लिए. इस साल शेखर कपूर ने खुद से उम्र में 30 साल छोटी एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति से शादी कर ली. लेकिन पहले की तरह ही यह शादी भी लंबी नहीं चल पाई.

शेखर और सुचित्रा की शादी महज 8 साल तक ही चली. साल 2007 में यह कपल भी अलग हो गया. तलाक के बाद सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपने पति शेखर कपूर पर गंभीर आरोप लगाए थे और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को लेकर बड़ा खुलासा किया था.

प्रीति जिंटा संग उड़ें शेखर कपूर के इश्क के चर्चे…

शेखर कपूर की दूसरी पत्नी सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने शेखर और उनके बीच हुए तलाक की वजह जानी-मानी अदाकारा प्रीति जिंटा को माना. तलाक के बाद सुचित्रा ने पति पर आरोप लगाते हुए कहा था कि शेखर और प्रीति का अफेयर चल रहा है. उन्होंने कई साक्षात्कार में इस बात का ख़ुलासा किया था.

उन्होंने इसे ही शेखर और उनकी लाइफ में दूरियां आने का कारण भी माना था. बता दें कि शेखर कपूर और सुचित्रा की एक बेटी है, जिसका नाम कावेरी है.

वहीं दूसरी ओर प्रीति ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया था. उनका कहना था कि ”यह दुर्भाग्यपूर्ण है. शेखर के साथ मेरा रिश्ता खास है. उनकी वजह से मैं इंडस्ट्री में आई. सुचित्रा ने जो आरोप लगाए हैं उसके बाद मैं इतना ही कह सकती हूं कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है.”

अपने समय की जानी-मानी एक्ट्रेस शबाना आजमी के साथ भी शेखर कपूर का नाम जुड़ा है. दोनों ही कलाकार कई फिल्मों में एक साथ काम करते हुए देखें गए हैं. निर्देशक के रुप में शेखर की पहली फिल्म मासूम थी, जो कि साल 1983 में आई थी.

फिल्म मासूम में लीड एक्ट्रेस के रुप में शबाना आजमी ने काम किया था. इस दौरान दोनों के इश्क के चर्चे ख़ूब उड़ें. कहा जाता है कि दोनों का अफेयर करीब 9 साल तक चला था. हालांकि शेखर कपूर ने कभी भी अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर खुलकर बात नहीं की है. शेखर कपूर ने अपनी निजी ज़िंदगी, अपने अफेयर्स, अपनी शादी, अपने तलाक के बारे में सार्वजनिक स्थान पर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. आज 75 साल की उम्र में भी शेखर कपूर हिंदी सिनेमा में सक्रिय है.

Related Articles

Back to top button