बॉलीवुड

रातोंरात इस एक्टर संग बोल्ड सीन देकर बिपाशा बनी थी स्टार, आज इस हाल में है वो कलाकार..

बॉलीवुड में डिनो मोरिया ने अपनी पहचान एक हैंडसम अभिनेता के रूप में बनाई हैं. करियर की शुरुआत के दौरान डिनो का लुक काफी चर्चा में रहा करता था. आज चाहे डिनो फ़िल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह दूर हो हालांकि करियर की शुरुआत में वे लाखों लड़कियों की पहली पसंद हुआ करते थे. आइए आज इस अभिनेता के बारे में कुछ ख़ास बातों से हम आपको रूबरू कराते हैं…

डिनो मोरिया का जन्म 9 दिसंबर 1975 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुआ था. चाहे डिनो का बॉलीवुड करियर सफ़ल न रहा हो, हालांकि वे एक मॉडल के रूप में अपनी छाप बख़ूबी छोड़ने में कामयाब रहे हैं. मॉडलिंग में सफलता पाने के बाद डिनो ने हिंदी सिनेमा में हाथ आजमाया. उनकी पहली हिंदी फ़िल्म रिंकी खन्ना के साथ ‘प्यार में कभी कभी’ रही. फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सकी.

डिनो को उस समय काफी लोकप्रियता मिली जब फ़िल्म राज में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस बिपाशा बासु के साथ जमी. दोनों कलाकारों ने इस फ़िल्म में बोल्डनेस की हदें पार कर दी थी. डिनो के साथ ही बिपाशा बासु भी एकाएक सुर्ख़ियों में आ गई थी. फ़िल्म राज के बाद डिनो ‘गुनाह’ ‘बाज: ए बर्ड इन डेंजर’, ‘अक्सर’ और ‘एसिड फैक्टरी’ जैसी कई फिल्मों में भी देखने को मिले.

बिपाशा संग उड़ें अफेयर के चर्चे…

फ़िल्म राज की शूटिंग के दौरान डिनो और बिपाशा पहली बार मिले थे. शूटिंग के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के काफी करीब भी आ गए थे. उस समय दोनों की प्रेम कहानी ने फ़िल्मी गलियारों में खूब सुर्खियां भी बटोरीं थी. वहीं दोनों के एक फोटोशूट पर भी काफी हंगामा मचा था. दोनों कलाकारों ने एक इनरवियन कंपनी के लिए विवादित फोटोशूट करवाया था.

2010 में बने ‘खतरों के खिलाड़ी’ के विजेता…

अपने करियर के दौरान डिनो ने टीवी रियलिटी शो में भी काम किया. फ़िल्म राज के दौरान मिली सफ़लता को डिनो मोरिया कभी दोहरा नहीं सके और उनका फ़िल्मी करियर पूरी तरह से फ्लॉप ही रहा. इस दौरान उन्होंने रियलिटी शो
‘खतरों के खिलाड़ी’ में काम किया. साल 2010 में डिनो इस शो के विजेता बने थे. जबकि लगातार फ्लॉप फिल्मों ने उनके करियर पर ग्रहण लगा दिया था. उन्हें फ़िल्में मिलना बंद हो गई थी.

वेब सीरीज ‘होस्टेज 2’ से किया कमबैक…

एक लंबे अरसे से इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद डिनो मोरिया ने बीते दिनों वेब सीरीज ‘होस्टेज 2’ से कमबैक किया था. दर्शकों ने अपने चहेते इस अभिनेता को सालों बाद पर्दे पर देखा था.

इस वेब सीरीज में उन्होंने खलनायक की भूमिका अदा की थी. बता दें कि आज 45 साल की उम्र में भी डिनो ने खुद को काफी फिट रखा हुआ हैं. अक्सर वे अपनी फिटनेस से लाइम लाइट में बने हुए रहते हैं.

Related Articles

Back to top button