बॉलीवुड

करीना ने किया दूसरे बच्चे को लेकर प्लानिंग, बताया क्या रखने वाली है बच्चे का नाम

बॉलीवुड में इन दिनों एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और करीना कपूर खान अपनी प्रेग्नेंसी के चलते सुर्ख़ियों में बनी हुई है. ख़बरें है कि अनुष्का शर्मा जनवरी में अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती है, वहीं बहुत जल्द ही करीना कपूर भी अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के लिए तैयार है. वहीं सैफ अली खान चौथे बच्चे के पिता बनने जा रहे हैं.

समय के साथ इस पावर कपल के दोबारा से माता-पिता बनने की ख़बरें इन दिनों सोशल मीडिया के साथ ही फ़िल्मी गलियारों में ख़ूब जोर-शोर से चल रही है. इसी बीच करीना कपूर खान ने अपने दूसरे बच्चे के नाम को लेकर चुप्पी तोड़ी है. हालांकि उन्होंने इस पर खुलकर बात नहीं की है. न ही उन्होंने यह बताया है कि बच्चे का नाम क्या हो सकता है. एक्ट्रेस ने कहा है कि बच्चे के जन्म के साथ सरप्राइज दिया जाएगा.

करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने शो What Women Want के एक एपिसोड में इस संबंध में बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने उनसे इस बारे में सवाल किया था, बदले में उन्होंने मजेदार जवाब दिया. नेहा ने करीना से सवाल करते हुए कहा था कि जब तुम्हारे घरवालों और दोस्तों को पता चला कि तुम गर्भवती हो तो सबसे पहले तुम्हें किसने नाम सुझाए? करीना ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि, ‘तैमूर को लेकर उठे विवाद के बाद मैंने और सैफ अली खान ने इस बारे में नहीं सोचा है. हम इसे आखिर तक छोड़ना चाहते हैं और अंत में सरप्राइज देंगे.’

नेहा ने आगे करीना से सवाल किया कि क्या हमें तुम्हारे दूसरे बच्चे के नाम के लिए एक पोल कराना चाहिए और जिस पर सबसे ज्यादा सुझाव मिलें, दूसरे बच्चे का नाम वो रखा जाना चाहिए. इस पर करीना ने कहा कि मुझे इस बारे में सोचना भी नहीं है. हम सबसे आखिर में इस चीज के बारे में सोचेंगे.

छुट्टियां मनाने हिमाचल गई थी करीना..

हाल ही में सैफ अली खान और करीना कपूर अपने नन्हे बेटे तैमूर अली खान के साथ छुट्टियां मनाने के लिए हिमाचल पहुंचे थे. हिमाचल की ख़ूबसूरत वादियों के बीच खान परिवार ने ख़ूब इंजॉय किया था. सभी की तस्वीरें और वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर ख़ूब सुर्खियां बटोरी थी.

दरअसल, सैफ अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए पहले से ही हिमाचल प्रदेश में मौजूद थे, बाद में करीना ने उन्हें ज्वाइन किया. इसके बाद कपल ने अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. बता दें कि इस दौरान अभिनेता अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस मलाइका अरोरा भी सैफ और करीना के साथ देखे गए थे.

Related Articles

Back to top button