टाइगर श्रॉफ से लड़की ने कहा- मुझसे शादी कर लो, UK आ जाओ, एक्टर ने दिया दिल जीतने वाला जवाब

नई पीढ़ी के बॉलीवुड कलाकारों में अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ काफी फेमस हैं. टाइगर ने अपना एक अलग और एक ख़ास मुकाम बहुत कम समय में हासिल कर लिया हैं. वे एक्टिंग से तो दर्शकों को अपना कायल करते ही रहते हैं, साथ ही वे अपने डांस, फिटनेस और स्टंट्स से भी दर्शकों को अपना मुरीद बना लेते हैं.
टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर बॉलीवुड अभिनेताओं में से एक हैं. आए दिन टाइगर अपने फैंस का सोशल मीडिया के माध्यम से मनोरंजन करते रहते हैं, वे कभी फैंस को अपनी तगड़ी बॉडी दिखाते हैं तो कभी अपने शानदार डांस और स्टंट्स के वीडियो सझा करते रहते हैं. उनके डांस और स्टंट्स के वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जाता है. उनके इस तरह के वीडियोज पर कमेंट्स की बाढ़ आ जाती है.
टाइगर श्रॉफ की फैन फॉलोइंग भी अच्छी-खासी है. अभिनेता हाल ही में अपने फैंस से ‘Ask Me Anything’ सेशन के तहत रुबरु हुए और उन्होंने इस दौरान फैन्स से सवाल करने को कहा और उनके मजेदार जवाब भी दिए. इस सवाल-जवाब के दौर में टाइगर श्रॉफ से उनकी एक महिला फैन ने शादी को लेकर सवाल पूछा. अपनी फैंस को टाइगर ने भी निराश नहीं किया और उन्होंने इसका बहुत ही प्यारा जवाब दिया.
टाइगर श्रॉफ द्वारा अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा गया था कि यह काफी दिनों से पेंडिंग है, फैन्स उसने कुछ पूछ सकते हैं और वह जल्द जवाब देंगे. ऐसे में फैंस ने भी अपने पसंदीदा अभिनेता से कई प्रकार के सवाल किए. इन्हीं में से एक सवाल उनके पहले क्रश के बारे में पूछा गया. टाइगर ने इसके जवाब में अपनी इतिहास की टीचर को अपना पहला क्रश बताया.
‘Ask Me Anything’ सेशन के दौरान टाइगर श्रॉफ वे उनकी एक फैन ने कहा कि, मुझसे शादी कर लो, यूके आ जाओ. इस पर टाइगर ने शानदार अंदाजा में जवाब देते हुए लिखा कि, शायद कुछ साल बाद, जब मैं आपको सपोर्ट कर सकूं…तब तक बहुत कुछ सीखना और कमाना है.
टाइगर से सोशल मीडिया पर उनके तमाम फैंस ने कई तरह के सवाल किए हैं. उनसे उनके अडिक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अपनी नौकरी, परिवार और अपनी लाइफ से बहुत प्यार करता हूं. वहीं उनसे एक फैन ने सवाल किया कि क्या वह सनस्क्रीन लगाते हैं ? इस पर अभिनेता ने ना में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उनकी मां उन्हें जरूर सनस्क्रीन लगाने के लिए कहती है.
टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में 6 साल पहले साल 2014 में फिल्म हीरोपंती से अपने कदम रखे थे. टाइगर अब तक बागी, बागी 2, बागी 3, वॉर, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी आख़िरी फिल्म वॉर थी, जो कि 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकार्डतोड़ कमाई की थी. वॉर में अहम रोल में अभिनेता ऋतिक रोशन भी थे. वहीं टाइगर आगामी दिनों में हीरोपंती 2, गणपत, बागी 4 जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं.