धार्मिक

अगर आप भी करते हैं ये 6 गलती, तो कभी भी घर में विराजमान नहीं होंगी मां लक्ष्मी

मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है और मां लक्ष्मी का पूजन करने से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। हालांकि कई बार हम लोग मां लक्ष्मी की पूजा तो करते हैं, लेकिन पूजा का फल प्राप्त नहीं हो पाता है और घर में पैसों की कमी बनीं रहती है। अगर सच्चे मन से मां लक्ष्मी का पूजन ना किया जाए। तो पूजा का कोई भी फल नहीं मिलता है। इसलिए आप जब भी मां की पूजा करें तो सच्चे मन से ही करें। मां लक्ष्मी पूजन विधि के तहत अगर पूजा की जाती है। तो पूजा जरूर सफल रहती है और घर में धन की बरकत होती है। तो आइए जानते हैं कि मां लक्ष्मी पूजन विधि क्या है।

पूजन विधि

  • सुबह उठकर स्नान करें। उसके बाद मंदिर की अच्छे से सफाई कर दें और फिर मां की मूर्ति या तस्वीर को फूल व फल अर्पित करें।
  • मां लक्ष्मी को इत्र बेहद ही पसंद है। इसलिए पूजा करते समय इनको इत्र वाली चीज अर्पित करें।
  • पूजा करने से पहले मां के चरणों पर एक रुपए का सिक्का भी रखें।
  • मां की तस्वीर के सामने दीया जलाएं। याद रखें की जब भी मां लक्ष्मी की पूजा करें तो उनके सामने घी का दीया ही जलाएं।
  • दीपक जलाने के बाद मां से जुड़े मंत्रों का जाप करें और मां की आरती गाएं। रोज इसी तरह से मां की पूजा करें।
  • शुक्रवार का दिन मां से जुड़ा होता है। इसलिए इस दिन मां की विशेष पूजा करें और हो सके तो व्रत भी रखेँ।

करें ये उपाय

पूजा करने के अलावा आप नीचे बताए गए उपायों को भी करें। इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं।

1. अगर बेवजह धन ज्यादा खर्च हो रहा है, तो मां के चरणों पर रोज कमल का फूल अर्पित करें। ऐसा करने खर्चे कम होने लग जाएगा और धन जुड़ने लगेगा।

2. धन की परेशानी होने पर मंदिर जाकर मां के सामने पांच दीपक जलाएं और इन्हें कमल की माला पहनाएं।

3. पीपल के पेड़ पर मां लक्ष्मी विराजमान होती हैं, इसलिए इस पेड़ की पूजा करें और इस पेड़ के सामने दीपक जलाया करें। साथ में ही पेड़ पर जल भी अर्पित करें।

4. पूजा करने के लिए घर में मां की ऐसी तस्वीर रखें जिसमें मां लक्ष्मी के हाथों से धन गिर रहा हो। इस प्रकार की तस्वीर की पूजा करने से धन रूकने लग जाता है।

रखें इन बातों का ध्यान

  • कभी भी टूटी हुई कंघी से बाल ना संवारे। ऐसे करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

  • पूजा का दीपक फूंक मारकर ना बुझाए।

  • रात को हमेशा पैरों को साफ करके ही सोए।

  • रात को किचन जरूर साफ करें। कभी भी किचन में जूठे बर्तन ना रखें। ऐसा करने से घर में लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं।

  • सूर्यास्त के बाद झाड़ू ना लगाए और कभी भी झाड़ू को पैरों से ना छूएं।
  • मां लक्ष्मी केवल उन्हीं घरों में विराजमान होती हैं जहां पर सफाई होती है। इसलिए घर को गंदा ना रखें।

Related Articles

Back to top button