बॉलीवुड

भारत के ऐसे मशहूर क्रिकेटर जिनके पास है अपार दौलत, फिर भी करते हैं सरकारी नौकरी

भारत में क्रिकेट का दर्जा क्या है, यह किसी को भी बताने की जरुरत नहीं है. यहाँ भगवान के बाद अगर किसी चीज़ को सबसे अधिक माना जाता है तो वह क्रिकेट ही है. इसके साथ ही यहाँ क्रिकेटर्स के ऊपर काफी धन दौलत की बरसात होती है. एक बार किसी भी खिलाडी के मशहूर हो जाने के बाद न सिर्फ उसे एड मिलते है बल्कि सरकार की तरफ से भी मेहरबानी मिलने लग जाती है.

harbajan singh and dhoni

सरकार इन खिलड़ियों को न सिर्फ पैसा देती है, बल्कि इसके साथ ही ऊँचे तमगे की सरकारी नौकरी और भी बहुत सी सुविधाएँ देती है. इन खिलाडियों को अपने खेल से तो पैसा मिलता ही है साथ ही सरकार की तरफ से भी मासिक तनख्वाह दी जाती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट जगत से संन्यास लेने के बाद सेना या फिर सरकार की किसी नौकरी में अपना योगदान दिया है.

महेंद्र सिंह धोनी

ms dhoni

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के अब तक के सबसे सफल कप्तान में से एक है. महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ष 2007 में t20 वर्ल्ड कप और साल 2011 में भारत को वनडे वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. महेंद्र सिंह धोनी के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है. एक रिपोर्ट के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी हमेशा से ही सेना में जाना चाहते थे. मगर उनका यह सपना वर्ष 2015 में पूरा हुआ. महेंद्र सिंह धोनी को इस साल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर नियुक्त किया गया है.

सचिन तेंदुलकर

sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर एक ऐसा नाम जिसे देश का बच्चा-बच्चा जानता है. क्रिकेट के भगवान के नाम से प्रसिद्ध मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के पास पैसों का अम्बार लगा हुआ है. मगर सचिन ने वर्ष 2010 में इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन कर ली थी. इसके साथ ही वह सांसद भी रह चुके है.

उमेश यादव

umesh yadav

उमेश यादव भारतीय टीम के दिग्गज फास्ट बॉलर है. कई मौकों पर उन्होंने भारत के लिए मैच जिताऊं बॉलिंग की है. उमेश यादव ने भारत के लिए बहुत सारे विकेट हासिल किये है. इसके साथ ही उमेश यादव भारतीय रिजर्व बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है.

यूज़वेंद्र चहल

yuzvendra chahal

यूज़वेंद्र चहल भारत के एक बड़े स्पिनर है. बहुत ही कम समय में उन्होंने एक बड़ा नाम कमाया है. आज वह भारत की टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाडी है. इसके साथ ही यूज़वेंद्र चहल भारतीय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के पद पर भी काम करते है.

हरभजन सिंह

harbhajan singh

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का भारत के लिए बहुत से मैच जिताने में काफी अहम् योगदान रहा है. भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट लिए हैं. हरभजन सिंह को पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनाती दी गई है.

कपिल देव

kapil dev

कपिल देव देश के लिए वर्ल्डकप लाने वाले पहले कप्तान थे. देश में क्रिकेट को गली गली तक पहुंचाने का श्रेय उन्हें ही जाता है. कपिल देव के पास भी करोड़ों रुपए की संपत्ति है लेकिन फिर भी उन्हें साल 2008 में इंडियन आर्मी का लेफ्टिनेंट कर्नल पद दिया गया था.

Related Articles

Back to top button