मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का मालदीव्स में दिखा कातिलाना अंदाज, शेयर करते ही वायरल हुई फोटो

पहले मिस इंडिया और फिर मिस वर्ल्ड बनकर मानुषी छिल्लर ने तो पूरी दुनिया को अपनी खूबसूरती का जलवा दिखा दिया, लेकिन अब वे अपनी आने वाली फिल्म से अपनी खूबसूरती के साथ अपने अभिनय के टैलेंट से भी लोगों को रूबरू कराने वाली हैं. मनुषी छिल्लर बहुत जल्द बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में नजर आने वाली हैं. इसी फिल्म के साथ बॉलीवुड में वे कदम रखने जा रही हैं.
फिल्म में वे अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी. पृथ्वीराज चौहान की पत्नी संयोगिता का इस फिल्म में वे किरदार निभा रही हैं. मानुषी ने इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर में ही शुरू कर दी थी. हालांकि, कोरोना वायरस के चलते फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी थी, ऐसे में लॉकडाउन हटने के बाद एक बार फिर फिल्म की शूटिंग जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी है.
हाल ही में मानुषी छिल्लर शूटिंग से ब्रेक लेकर मालदीव्स पहुंची थीं. मालदीव्स में छुट्टियां मनाने के बाद वे कल ही वापस लौटी हैं. मानुषी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर मालदीव्स वेकेशन की दो तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक मानुषी की खूबसूरती इन तस्वीरों में देखते ही बन रही है.
मानुषी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वे ब्लू रंग की बिकिनी में नजर आ रही हैं. मानुषी के नीचे नीले रंग का समुद्र का पानी और ऊपर नीला आसमान, उनकी तस्वीर में चार चांद लगा रहे हैं. मिस वर्ल्ड बनने के बाद से मानुषी के लुक में काफी बदलाव आया है, जिसकी गवाह उनकी ये पुरानी तस्वीरें भी देती हैं. यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि विश्व सुंदरी बनने के बाद मानुषी पहले से भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी हैं.
View this post on Instagram
जानकारी के लिए बता दें कि मानुषी छिल्लर का जन्म हरियाणा के झज्जर गांव में हुआ था. मानुषी के माता-पिता पेशे से डॉक्टर हैं. मानुषी की फैमिली फिलहाल दिल्ली में रह रही है. मानुषी को फैशन और ग्लैमर में शुरुआत से ही काफी इंटरेस्ट था. मानुषी ने अपनी पढ़ाई सेंट थॉमस स्कूल से पूरी की और वे एमबीबीएस की स्टूडेंट भी रह चुकी हैं.
View this post on Instagram
बात करें मानुषी के इंटरेस्ट की तो उन्हें डांस करना बहुत पसंद है. इतना ही नहीं, उन्हें अभिनय का भी काफी शौक था और शायद यही वजह है कि जब अक्षय के साथ उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला तो उन्होंने ख़ुशी-ख़ुशी हां कर दी. बहुत कम लोगों को पता है कि मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड से पहले मिस हरियाणा भी रह चुकी हैं. मानुषी की ये तस्वीरें आपको कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
पढ़ें Forbes List : अक्षय-अनुष्का-ऋतिक समेत इन स्टार्स ने छोड़ी छाप, बने सबसे प्रभावशाली सेलेब्स