मज़ेदार जोक्स- सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली…पत्नी- अजी सुनते हो? पति- बोलो! क्या हुआ?

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
एक लड़की को फेसबुक चैटिंग का बहुत शौक था।
लड़की एक अनजान लड़के के साथ चैट कर रही थी
लड़का लड़की से- हे बेबी आपकी ईमेल id क्या है?
लड़की-मेरी ईमेल id है
i Have Boyfriend i Love him@ get lost
लड़का-ओके मेरी ईमेल id है
i am Ur Dad aaj tu pitegi@gharpe
Joke-2
मैडम ने पुछा :- ये किताब किसकी है…?
चिंटू बोला :- मैडम ये किताब कागज की है..!!
मैडम :- अरे ये तो मुझे भी पता ही की ये किताब कागज की है.
चिंटू बोला :- पता है तो फिर पूछ क्यों रही हो..?
Joke-3
Joke-4
राजू पड़ोसी के घर गया
तो भाभी पीने के लिये ठंडा पानी ले आयी
राजू के मुंह से अचानक निकल
पड़ा-भाभी जान लोगी क्या इतनी ठंड मे?
और भाभी हँसकर बोली–हाँ
दे दो बहुत संभाल कर रखूंगी।
Joke-5
पेपर देते समय एक बच्चा गुमसुम सा था . .
Madam : तुम confused क्यों हो ?
बच्चा : चुप रहा
Madam : क्या तुम पैन भूल गए ?
बच्चा फिर चुप रहा
Madam : क्या रोल नं भूल गए ?
बच्चा फिर चुपचाप रहा .
Madam : क्या कैल्कुलेटर भूल गये हो ?
बच्चा : अरे चुप हो जा मेरी माँ ! !
इधर मै पर्चियां गलत सब्जेक्ट की ले आया और तुझे पेन पेंसिल की आग लगी है ???
Joke-6
Joke-7
रात को कमरे का ताला खराब हो गया था।
बीबी ने टार्च मुझे थमाई और खुद ताला खोलने में लग गई
काफी समय गुजर गया लेकिन ताला खुलने का नाम ही नही ले रहा था
बीबी का पारा सातवें आसमान को छूने लगा।
फिर उसने टार्च पकड़ ली और मुझे कहा कि तुम कोशिश करो।
मैंने कोशिश की और ताला झट से खुल गया।
बीबी मुझ पर बरस पड़ी और कहने लगी
अब पता चला? टार्च कैसे पकड़ते हैं
Joke-8
पति ने पत्नी को मैसेज भेजा-
मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं।
तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो
और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है। लव यू..’
पत्नी ने रिप्लाय किया-
मार लिया चौथा पैग? आ जाओ घर कुछ नहीं कहूंगी।
पति : बाहर खड़ा हूं, गेट खोल दे..
Joke-9
टीचर – रामू कल स्कूल क्यों नहीं आये थे?
.
रामू – सर कल गिर गया था और लग गई थी…
.
टीचर – कहां गिर गये थे और क्या लग गई थी?
.
रामू – सर, बेड पर गिर गया था और आंख लग गई थी…!!!
सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली…
पत्नी- अजी सुनते हो?
पति- बोलो! क्या हुआ?
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का
हार लेकर आए हो
पति- ठीक है, तो वापिस सो जा और पहन ले