मजेदार जोक्स: पत्नी- मैं तुम्हारी नीली शर्ट प्रेस कर रही थी तो, शर्ट एक जगह थोड़ी सी जल गई..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
एक पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे
उठकर मेकअप कर रही थी।
तभी पति की भी आंख खुल गयी।
पति- पगला गई हो क्या,
सुबह सुबह मेकअप..
पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना
फोन खोलना है, फेस लॉक लगा दिया था, और अब
वह मुझे पहचान नही रहा है..!!!
Joke-2
Joke-3
औरत की सहेली: अरे देख ना वहां
वह लड़की कब से तेरे पति को देख रही है।
औरत: मुझे पता है पर मैं तो यह देखना चाहती हूं कि
मेरा पति कितनी देर तक अपनी
तोंद को अंदर खींचे खड़ा रह सकता है।
Joke-4
इंस्पेक्टर- इतनी क्यों पी रखी थी?
शराबी- मजबूरी थी भैया।
इंस्पेक्टर- कैसी मजबूरी?
शराबी- बोतल का ढक्कन खो गया था!
Joke-5
शराबी पति धारू पीने के बाद अपनी पत्नी से: आप कौन हो?
पत्नी: पागल हो गये हो क्या, अपनी बीवी को भूल गये!
शराबी: नशा हर गम भुला देते है बहन जी।
Joke-6
Joke-7
Husband ने ऑफिस बैठे-बैठे फेसबुक पर पोस्ट किया,
पंछी बनके उड़ता फिरूँ मस्त गगन में,
तभी वाइफ का कमेंट आया,
धरती छूते ही धनिया ले आना अपने भवन में,
वर्ना एक भी बाल बचने ने दूंगी तुम्हारे चमन में।
Joke-8
बेटा : पापा आप शराब मत पिया करो.
पापा : पीने दे बेटा, साथ क्या ले कर जाना है ?
बेटा : इसी तरह पीते रहे तो छोड़कर भी क्या जाओगे ?
Joke-9
Joke-10
टीचर : बच्चों बताओ कांटो भरे रास्ते पर आपका साथ
कौन देगा? पति-पत्नी, भाई-बहन, मां-बाप प्रेमी, दोस्त..
रामू खड़े होकर बोला: सर, चप्पल देगी।
हर बार इमोशनल होने की जरूरत नहीं, कभी प्रैक्टिकली
भी सोचना चाहिए..!
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..