प्रेग्नेंसी के 7वें महीने में भी करीना ने पहनी बेहद टाईट ड्रेस, देखें उनका लेटेस्ट बेबी बंप

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। वह सैफ अली खान (Saif ali Khan) के दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। आखिरी बार वे साल 2016 में गर्भवती हुई थी। तब बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) का जन्म हुआ था।
प्रेग्नेंसी की हालत में भी करीना अपने काम से समझौता नहीं करती हैं। हाल ही में वे अपने एक रेडियो चैट शो की शूटिंग के लिए गई हुई थी। यहां मुंबई के एक स्टूडियो के बाहर आते ही मीडिया वालों ने उन्हें घेर लिया। ऐसे में करीना ने फोटोग्राफर्स को बहुत ही अच्छे पोज़ दिए।
इस दौरान करीना स्लेटी कलर की एक बेहद टाइट ड्रेस में नजर आई। बता दें कि करीना को फिलहाल 7वां महिना चल रहा है। ऐसे में उनका टाइट ड्रेस पहनना बहुत से लोगों को थोड़ा अजीब भी लग रहा है।
प्रेग्नेंसी के दौरान करीना का वजन भी बहुत बढ़ गया है। इस टाइट ड्रेस में उनके शरीर के उभारों को साफ देखा जा सकता है। वैसे करीना के साथ उनका नन्हा शहजादा तैमूर भी दिखाई दिया। करीना जब भी शूट पर जाती है तो अपने साथ तैमूर को भी कभी कभी ले जाती है।
इसके पहले करीना और तैमूर सैफ अली खान की शूटिंग लोकैशन हिमाचल प्रदेश में भी नजर आए थे। यहां लोगों को करीना का नो-मेकअप लुक देखने को मिला था।
करीना की प्रेग्नेंसी में उनके पति सैफ भी अपनी बीवी का बड़ा ख्याल रख रहे हैं। उनकी कोशिश भी यही होती है कि वह करीना और आने वाले बच्चे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीता सके।
करीना का बेबी फरवरी-मार्च में मां की कोख से बाहर आ सकता है। ऐसे में फैंस इस आने वाले बच्चे को लेकर बड़े ही उत्साहित हैं। नेहा धूपिया के एक चैट शो में करीना ने बच्चे के नाम पर भी चर्चा की थी। उन्होंने बताया कि हमने अभी बच्चे का नाम नहीं सोचा है। ऐसे में हम लास्ट मिनट पर सरप्राइज देंगे।
2016 में तैमूर के पैदा होने के पहले जब करीना से पूछा गया था कि उन्हें लड़का चाहिए या लड़की तो उन्होंने बड़ा ही शानदार जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि बेटा हो या बेटी इस बात से क्या फर्क पड़ता है। मैं खुद एक लड़की हूं और चाहती हूं कि लड़की ही पैदा हो। एक लड़की होने के नाते मैंने अपने पेरेंट्स के लिए बेटे से ज्यादा किया है।