बॉलीवुड

वेब सीरीज ‘XXX season 2’ मामले में जेल जाने से बची एकता कपूर, कोर्ट ने गिरफ्तार से दी राहत

एकता कपूर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है और इन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की गई है। एकता कपूर पर वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स सीजन-2’ को लेकर केस किया गया था और कथित आपत्तिजनक सामग्री दिखाने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद इनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। हालांकि आज सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें अंतरिम सुरक्षा प्रदान कर दी है।

वेब सीरीज़ ‘XXX season 2’ के प्रसारण के जरिए अश्लीलता फैलाने, भारतीय सेना की वर्दी का अपमान और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर एकता पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। एकता के खिलाफ बिहार और मध्य प्रदेश में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में एकता के अलावा तीन लोगों के खिलाफ इंदौर में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

इंदौर के अन्नपूर्णा पुलिस थाने के प्रभारी सतीश कुमार द्विवेदी ने बताया कि ये प्राथमिकी दो स्थानीय बाशिंदों-वाल्मीक सकरगाये और नीरज याग्निक की शिकायत पर दर्ज की गई है। इनपर आईपीसी की धारा 294 (अश्लीलता) और 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारत के राजकीय प्रतीक (अनुचित प्रयोग का निषेध) अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत शुक्रवार रात केस दर्ज हुआ था।


कपूर पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स’ के सीजन-2 के जरिए समाज में अश्लीलता फैलाई है और एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत की है। शिकायत में कहा गया कि इस वेब सीरीज के एक दृश्य में भारतीय सेना की वर्दी को बेहद आपत्तिजनक तौर पर पेश किया गया। जिसके कारण एकता कपूर के साथ सीरीज के निर्देशक पंखुड़ी रॉड्रिग्स और पटकथाकार जेसिका खुराना पर ये केस किया गया है।

इससे पहले बिहार के मुजफ्फपुर में बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल कुमार सिंह ने सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। फिल्म निर्माता शोभा कपूर और एकता कपूर पर सेना के जवानों व उनकी वर्दी के अपमान का आरोप लगाया था। वहीं गिरफ्तारी से बचने के लिए एकता कपूर ने कोर्ट में एक याचिका दायर कर गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा मांगी थी। इस याचिका पर आज सुनवाई की गई और इन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा मिल गई है।

Related Articles

Back to top button