Joke- पति बालकनी में खड़ा-खड़ा मस्ती से. पंछी बनूं उड़ता फिरूं मस्त गगन में.. रसोई में से बीवी

Joke-1
डॉक्टर – क्या बात है…?
पप्पू – जी कुत्ते ने काट लिया है…
डॉक्टर – तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा,
मरीज देखने का समय केवल सुबह आठ से 11 बजे तक है
और तुम एक बजे आए हो।
पप्पू – जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था!
Joke-2
पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा- तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए…?
पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी…
उसने घुमा-फिराकर कहा – मुझे ऐसी चीज लेकर दो,
जिस पर मेरे सवार होते ही वो दो सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए।
शाम को ही पति ने उसे वजन कांटा लाकर दे दिया…
अब घर में युद्ध जैसा माहौल है…!
Joke-3
Joke-4
लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे
पापा – बेटा लड़की वाले आ रहे हैं,
उनके सामने थोड़ी लंबी-लंबी फेंकना…
लड़की वालों के आते ही…
बेटा – पापा जरा चाबी देना,
वो ट्रेन धूप में खड़ी है,
अंदर कर देता हूं…!
पापा बेहोश…
Joke-5
पति (मरते समय अपनी बीवी से) – अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे।
बीवी रोते हुए – कोई बात नहीं जी
पति – तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपये दिए थे, वह भी मैंने ही गायब किए थे।
पत्नी – कोई बात नहीं, मैंने आपको माफ किया।
पति – तेरी कीमती साड़ियां भी मैंने ही चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे।
पत्नी – कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था,
अब आप आराम से मर जाइए!
Joke-6
Joke-7
पति – मुझे अलादीन का चिराग मिला।
पत्नी – वाह, आप ने क्या मांगा…?
पति – मैंने कहा कि वो तुम्हारे दिमाग को दस गुना कर दे!
पत्नी – तो क्या उसने ऐसा कर दिया?
पति – वो हंसा और कहने लगा,
शून्य से किसी को गुणा नहीं किया जा सकता है!
Joke-8
पति ने पत्नी से कहा – तुम्हीं तो मेरी ताकत हो।
पत्नी को बहुत बुरा लगा…
पति समझ नहीं पाया और पूछा- क्या हुआ,
मैंने कुछ गलत कह दिया क्या…?
पत्नी बोली – इसका मतलब दूसरी औरतें तुम्हारी कमजोरी हैं…!!!
Joke-9
लड़की – स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे…?
रिक्शावाला – मैडम बीस रुपये…
लड़की (हैरान सा मुंह बनाते हुए) – स्टेशन के बीस रुपये…?
रिक्शावाला – हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहां से…
लड़की (हाथ से इशारा करते हुए) ये तो रहा स्टेशन.!!
रिक्शावाला – मैडम हाथ पीछे कर लो, कही रेल के नीचे ना आ जाए…!!!
पति बालकनी में खड़ा-खड़ा मस्ती से गा रहा था…
पंछी बनूं उड़ता फिरूं मस्त गगन में…
आज मैं आजाद हूं दुनिया के चमन में…’
रसोई में से बीवी की आवाज आई –
घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है…!!!