मजेदार जोक्स- एक सहेली ने दूसरी सहेली से कहा, मेरे पति मुझे बहुत प्यार करते हैं, कहते हैं कि..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
आज सुबह-सुबह पति थोड़ा सा आध्यात्मिक हो गया और आंखें बंद करके सोचने लगा
कौन हूँ मैं? कहाँ से आया हूँ? क्यों आया हूँ?
तभी किचन से आवाज़ आई
एक नंबर के आलसी हो तुम, पता नहीं कौन सी दुनिया से मेरा वक्त खराब करने यहाँ आये हो, उठो और नहाके काम पर जाओ
मेरे तीनों प्रश्नों का बिन मांगे उत्तर मिलने से मुझे संपूर्ण ज्ञान की प्राप्ति हो गई, जय हो मेरी बीवी की।
Joke-2
Joke-3
चार चीजें इंसान को कभी खुश नहीं रख सकती
कार, मोबाइल, टीवी और बीवी
क्योंकि अक्सर इनके लेटेस्ट मॉडल दूसरों की पास होते हैं।
Joke-4
संता : तेरी कार का टायर पंचर कैसे हुआ?
बंता : एक दारू की बोतल टायर के नीचे आ गई थीं।
संता : अबे अंधे तुझे बोतल दिखाई नही दी ?
बंता : बोतल उस बंदे की जेब मै थी जो मेरी गाडी के नीचे आ गया था।
Joke-5
Joke-6
लड़की :- मेरे फ़ोन में नेटवर्क नहीं आ रहा है
दुकानदार :- मॅडम यह तो खराब मौसम की वजह से है
लड़की :- भैय्या जितने पैसे लगेंगे वो ले लो बस न्यू मौसम डाल दो
Joke-7
दो महिलाएं आपस मै बात कर रही थी
पहली महिला – बहुत साल पहले एक बाबा ने कहा था कि भगवान तुझे इतना देगा कि संभाला नहीं जाएगा
दूसरी महिला – तो क्या हुआ?
पहली महिला – अब पता चला वो वजन की बात कर रहा था।
Joke-8
Joke-9
बैंक मॅनेजर : कॅश खत्म हो गया है कल आना
संता : लेकिन मूझे मेरे पैसे अभी चाहिए
बैंक मॅनेजर : देखिए आप गूस्सा मत करिए, शांती से बात किजिए
संता : ठीक है बूलाओ शांती को, आज उसी से बात करूंगा
Joke-10
शादी से पहले “भगवान” से माँगा था,
अच्छी “पकाने” वाली देना..!!
साला…जल्दबाजी में
“खाना” बोलना ही भूल गया..!!
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..