अनोखा Video: चीते ने हिरण को पकड़ लिया था, न उसे खा रहा और न ही जाने दे रहा था

वाइल्डलाइफ की दुनिया हमारी शहरी दुनिया से कुछ अलग होती है। यहां आए दिन कई ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं जिसकी हमे उम्मीद भी नहीं होती है। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही ले लीजिए। इस वीडियो में एक नौजवान चीता हिरण को दबोच कर बीच सड़क पर बैठा है। अब हैरत की बात ये है कि वह इस हिरण को मार नहीं रहा है और भागने भी नहीं दे रहा है।
दूसरी तरफ हिरण भी चीता के चंगुल से भागने की ज्यादा कोशिश नहीं करती है। शायद उसे भी पता है कि दुनिया के सबसे तेज जानवर के चंगुल से भाग भी गई तो क्या फायदा। वह उसे पलक झपकते ही पकड़ लेगा। इस अनोखे वीडियो को ट्विटर पर IFS गौरव शर्मा ने शेयर किया है।
दरअसल नौजवान चीता हिरण को इसलिए नहीं मारता है क्योंकि वह अपनी मां के आने का इंतजार कर रहा होता है। वह अनुभव में अपनी मां से छोटा है। हिरण को किस तरह से मारना है अभी शायद उसे पता नहीं है। इसलिए कुछ देर बीच सड़क पर हिरण के साथ रहने के बाद वह उसका गला दबोचकर दूसरी तरफ अपनी मां के पास ले जाता है। इसके बाद मां बेटा मिलकर हिरण को मौत के घाट उतार देते हैं।
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए गौरव कैप्शन में लिखते हैं – वाइल्डलाइफ का बेस्ट वीडियो। एक नौजवान चीता हिरण को पकड़ लेता है लेकिन उसे मारता नहीं है। वह अपनी मां का इंतजार करता है। दूसरी तरफ दर्द से तड़प रही हिरण अपनी मौत का इंतजार करती है। उसे भी पता है कि उसके पास दौड़ने का कोई विकल्प नहीं है क्योंकि उसे दुनिया के सबसे तेज जानवर से पकड़ा है।
वे आगे लिखते हैं – ये फूड चैन का ही पार्ट है। चीता को ज्यादा अनुभव नहीं है इसलिए वह अपनी मां का इंतजार कर रहा है। हम चीता को भी भूखा नहीं रहने दे सकते हैं। वे सिर्फ मांस पर ही निर्भर रहते हैं। हालांकि दुखद बात यह है कि हम इंसानों के पास खाने के दूसरे विकल्प भी है लेकिन फिर भी हम जानवरों को मारते हैं।
The best wildlife video
A young Cheetah has caught a deer, not killing it, waiting for his mother to come while the deer is in immense pain, waiting for its death. It knows that there is no option of running when caught by the world’s fastest mammal
(Forwarded)@susantananda3 pic.twitter.com/t1MfVyfpTd— Gaurav Sharma, IFS (@GauravSharmaIFS) December 16, 2020
वैसे आपको यह वीडियो कैसा लगा हमे कमेंट कर जरूर बताएं।