इस आदत के कारण ऐश्वर्या से नफ़रत करती है अभिषेक की बहन, करण के सामने किया ख़ुलासा

बच्चन परिवार, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का एक चर्चित और जाना-माना परिवार है. बच्चन परिवार का फिल्मी दुनिया से दशकों पुराना नाता रहा है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जाया बच्चन इंडस्ट्री के दिग्गज और वरिष्ठ कलाकार हैं. वहीं दोनों के बेटे-बहु भी इंडस्ट्री का एक चर्चित नाम है.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन भी अक्सर चर्चा में बनी रहती है. श्वेता फिल्म इंडस्ट्री से निजी तौर पर कोई संबंध न रखती हो हालांकि फिर भी वे सुर्ख़ियों में रहती है. श्वेता की अपनी भाभी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है. श्वेता ने एक बार एक शो में अपनी भाभी के बारे में खुलकर बात की थी.
अक्सर देखने में आता है कि बॉलीवुड की जानी-मानी और बहुत ही ख़ूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इंटरव्यू से हमेशा से ही दूर ही रहती है. साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी करने के बाद बेशक ऐश्वर्या फिल्मों से दूर हो गई, हालांकि उनकी चर्चाएं आए दिन होते रहती है. उनके अपने ससुराल वालों के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं. जबकि उनके अपनी ननद श्वेता बच्चन से भी काफी अच्छे रिश्ते हैं.
साल 2019 में श्वेता अपने भाई अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर के ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची थी. इस दौरान अभिषेक के साथ ही श्वेता ने भी अपनी भाभी को लेकर खुलकर बात की थी. बातचीत के सिलसिले में श्वेता ने अपनी भाभी ऐश्वर्या राय बच्चन की काफी तारीफ़ की थी, हालांकि उन्होंने यह भी बताया था कि उन्हें अपने भाभी ऐश्वर्या की एक आदत पसंद नहीं है.
करण जौहर के शो पर बात करते हुए श्वेता बच्चन नंदा ने बताया था कि, “वह सेल्फ-मेड, मजबूत महिला होने के साथ एक अच्छी मां भी हैं, लेकिन मुझे उनकी इस आदत से नफरत है जब वह समय से कॉल बैक नहीं करती हैं. उनका टाइम मैनेजमेंट ठीक नहीं है.”
श्वेता बच्चन के साथ ही अभिषेक ने भी अपनी पत्नी की आदतों के बार में बात की थी. इस दौरान बातचीत के सिलसिले में शो पर करण जौहर ने अभिषेक से पूछा गया कि उन्हें पत्नी की कौन-सी आदत खराब लगती है, इस पर एक्टर ने कहा, “मैं ऐश्वर्या से प्यार करता हूं, क्योंकि वह मेरे से प्यार करती है. पर उसकी पैकिंग स्किल्स अच्छी नहीं है जो कोई सहन नहीं कर सकता.”
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में विवाह किया था. दोनों की एक बेटी आराध्या बच्चन हैं. 90 के दशक के आख़िरी में और इस सदी की शुरुआत में ऐश्वर्या राय इंडस्ट्री का एक बड़ा और चर्चित नाम बनकर उभरी थी. शादी के बाद ऐश्वर्या राय का फिल्मों में काम करना कम हो गया.
वहीं आराध्या के जन्म के बाद वे इंडस्ट्री से पूरी तरह ही दूर हो गई. आख़िरी बार ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म ए दिल है मुश्किल में नज़र आई थी. साल 2016 में आई फिल्म में रणबीर कपूर के साथ ऐश्वर्या राय ने काफी बोल्ड सीन दिए थे. उस समय दोनों की काफी चर्चाएं हुई थी. दोनों के बीच उम्र में 9 साल के अंतर के चलते भी दोनों सुर्ख़ियों में रहे थे.