हिमेश और विशाल के बीच फंसी नेहा कक्कड़ का हुआ बुरा हाल, सेट पर लगी चोट, देखें वीडियो

नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड में बहुत छोटी उम्र में ही एक बड़ा नाम बना लिया है. नेहा आज के समय में इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और सफल एक्ट्रेस हैं. इन दिनों नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल के चलते सुर्ख़ियों में बनी हुई है. शादी के बाद नेहा इन दिनों अपने टीवी शो पर व्यस्त है.
इंडियन आइडल का 12वां सीजन लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. शो के प्रतियोगियों के साथ ही शो के तीनों ही जज हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी भी दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. इनमें नेहा कक्क्ड़ सबसे आगे हैं. हालांकि हाल ही का जो एक वाकया घटा है, उसमें तीनों ही जजों का योगदान है.
दरअसल, इंडियन आइडल के सेट से तीनों ही जजों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीनों ही जज मंच की सीढ़ियों से उतारते हुए नज़र आ रहे हैं. नेहा बीच में रहती है और उनके अगल-बगल हिमेश एवं विशाल रहते हैं. सीढ़ियों से उतरने के दौरान हिमेश रेशमिया कूदते हैं और इसी बीच नेहा कक्कड़ को चोट लग जाती है.
दरअसल, हिमेश का हाथ नेहा के हाथ से टकरा जाता है. एक्ट के दौरान हिमेश का हाथ नेहा के हाथ से टकराते ही नेहा दर्द से चिल्लाने लगती है. नेहा ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि, “यह वीडियो हमारा सबसे फनी और क्यूट है.” सोशल मीडिया पर वीडियो ख़ूब देखा जा रहा है. फैंस इस पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो..
View this post on Instagram
रोहनप्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”प्राउड हसबैंड. नेहा कक्कड़ तुमने हमें गर्व महसूस कराया है. तुम्हारे लिए कुछ भी असंभव नहीं है. वाहेगुरु जी माता रानी जी तुम्हें हमेशा खुश और स्वस्थ रखें. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.” पति से मिले इस प्यार और सम्मान पर नेहा ने जवाब देते हुए लिखा है कि, ”ओ बेबी. तुम मेरे सबकुछ हो. जब मैं तुम्हें प्राउड फील कराती हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है.”
24 अक्टूबर को रोहनप्रीत से की शादी..
नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत से 24 अक्टूबर को शादी की थी. रोहनप्रीत एक पंजाबी सिंगर है. बीते दिनों दोनों कलाकार कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पर पहुंची थे. इस दौरान दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी. कपिल से बातचीत के सिलसिले में नेहा ने बताया था कि उनकी और रोहनप्रीत की पहली मुलाक़ात इसी साल अगस्त माह में हुई थी.
बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत सिंह ‘नेहु दा व्याह’ गाने में साथ काम किया था. इस गाने के सेट पर दोनों की पहली बार मुलाक़ात हो गई, नेहा इस दौरान रोहनप्रीत को अपना दिल दे बैठी. नेहा रोहनप्रीत से साफ़ कह चुकी थी कि वे रिलेशन में नहीं रहना चाहती है वे सीधे शादी ही करेगी.
रोहनप्रीत सिंह इतनी जल्दी शादी के लिए तैयार नहीं थे. कुछ दिनों तक ऐसे में दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई. एक दिन अचानक रोहनप्रीत सिंह ने नेहा कक्कड़ को फोन किया और उन्होंने शादी के लिए हामी भर दी. बाद में दोनों ने 24 अक्टूबर को सात फेरे लिए. कोरोना महामारी के चलते शादी समारोह में परिवार के और कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे. बाद में नेहा और रोहनप्रीत ने हनीमून के लिए दुबई का रूख किया था.
इंस्टाग्राम पर 5 करोड़ फ़ॉलोअर्स…
नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है. उनके आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर महज 10 लाख फ़ॉलोअर्स हैं, हालांकि इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोअर्स के मामले में नेहा कक्कड़ बड़ी-बड़ी हस्तियों को मात देती है. आए दिन नेहा किसी भी तरह की जानकारी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर ही साझा करती है.
नेहा कक्कड़ को इंस्टाग्राम पर 5 करोड़ से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं. वे इस मामले में फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारों को भी पछाड़ चुकी है. 5 करोड़ या 50 मिलियन इंस्टाग्राम सेलेब्स वाले गिने-चुने कलाकारों में से ही है. उनमें एक नाम नेहा कक्कड़ का होना बड़ी बात है. हल ही में उनके नाम यह विशेष उपलब्धि जुड़ी है.
View this post on Instagram
नेहा आए दिन अपने फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा करती रहती है. नेहा को गाने के साथ ही डांस का भी काफी शौक है. वे कई बार गानों पर थिरकती हुई देखी गई है. उनके फोटो और वीडियो को हर बार लाखों की मात्रा में लाइक्स मिलते हैं. साथ ही उन पर ढेर सारे कमेंट्स भी आते हैं.