दिया और बाती हम’ फेम ‘सूरज’ बने दूसरी बार पिता, रील लाइफ पत्नी ‘संध्या बींदणी’ ने दी बधाई

अनस राशिद टीवी इंडस्ट्री के एक मशहूर अभिनेता हैं. टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ में इन्होंने सुरेश राठी का किरदार निभाया था, जिसके बाद वे इसी नाम से जाने जाने लगे थे. आज भी लोग इन्हें इसी नाम से पहचानते हैं. हम अनस राशिद की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि आज उनके घर खुशियों ने दस्तक दी है. बता दें, अनस राशिद दूसरी बार पापा बने हैं.
अनस की पत्नी का नाम हिना इक़बाल है. हिना दूसरी बार एक प्यारे से बेटे की मां बनी हैं. अनस ने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस संग साझा किया. जैसे ही अनस ने ये खुशखबरी शेयर की, उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. फैंस से लेकर टीवी जगत के सितारे उन्हें दूसरी बार पिता बनने की ढेरों बधाइयां देने लगे.
बता दें, अनस ने बेटे की तस्वीर को शेयर करने के साथ यह खुशखबरी लोगों को बताई. एक्टर ने अपने नन्हे बेटे की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मेरे पिता ने घर पर अपने पोते खबीब अनस राशिद का स्वागत किया. इस खास मौके पर आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया”. अनस की यह पोस्ट देखने के बाद उनकी ऑनस्क्रीन वाइफ संध्या बींदणी यानी कि दीपिका सिंह ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी.
View this post on Instagram
इन दिनों अनस राशिद लाइमलाइट से दूर पंजाब के मालेरकोटला में रह रहे हैं. वहां वे खेती-बाड़ी का काम कर रहे हैं और अपने खेतों में फल और सब्जियां उगा रहे हैं. एक्टिंग की दुनिया में अनस बड़ा नाम बन गए थे, लेकिन अचानक से उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ सभी को हैरान कर दिया था.
एक्टिंग छोड़ने के बारे में बात करते हुए अनस ने कहा था कि उनकी एक्टिंग को लेकर दर्शकों से मिलने वाले प्यार से उन्हें जितनी खुशी होती थी, उतनी ही खुशी उन्हें अपने खेतों में लहलहाती फसलों को देखकर होती है. बता दें, अनस और हिना की एक बेटी भी हैं जिनका जन्म साल 2019 में हुआ था. कपल ने बेटी का नाम इनायत रखा है. इनायत के पहले बर्थडे को दोनों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया था, जिसके तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
सल 2017 में अनस ने चंडीगढ़ की रहने वालीं हिना इकबाल से शादी की थी. अनस अपनी पत्नी हिना से बहुत प्यार करते हैं और आये दिन उनके साथ तस्वीरें शेयर करते हैं. अनस कई पॉपुलर टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं. वे क्या होगा निम्मो का’, ‘धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान’, ‘ऐसे करो न विदा’ में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं.
ये भी पढ़ें पति शोएब के लिए रोमांटिक हुईं दीपिका कक्कड़, कही दिल की बात तो मिनटों में वायरल हुआ वीडियो