गंजे न होने के बाबजूद भी राकेश रौशन नहीं रखते बाल, इस के पीछे है ये दिलचस्प किस्सा

राकेश रौशन बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रह चुके हैं. हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री में बतौर हीरो वे ज्यादा कमाल तो नहीं कर पाए, लेकिन बतौर निर्देशक उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. अपने ज़माने में राकेश रौशन का नाम इंडस्ट्री के सबसे हैंडसैम एक्टर्स में शामिल होता था. राकेश रौशन अब बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक हैं. उन्होंने कोई मिल गया, कहो न प्यार है, कृष, कृष 3, कोयला और खुदगर्ज जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया है.
जब राकेश रौशन फिल्मों में काम किया करते थे, तब उनके सिर पर घने-मुलायम, काले व लहराते हुए बाल हुआ करते थे, लेकिन जैसे ही वे निर्देशक बने वैसे ही उनके सिर के सारे बाल गायब हो गए. आखिर ऐसा क्यों हुआ और क्या आप जानते हैं वे आखिरी बार कब गंजे हुए थे? बता दें, उम्र के साथ आने वाले गंजेपन की वजह से राकेश रौशन ने अपने सारे बाल नहीं गंवा दिए हैं, बल्कि इसके पीछे एक धार्मिक मान्यता है.
दरअसल, साल 1987 में राकेश रौशन की फिल्म ‘खुदगर्ज’ आई थी. बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म थी. इस फिल्म की सफलता के लिए राकेश रौशन ने तिरुपति बालाजी से मन्नत मांगी थी. उन्होंने मन्नत मांगी थी कि यदि उनकी ये फिल्म हिट होती है तो वे तिरुपति बालाजी को अपने बाल दान में दे देंगे.
31 जुलाई, 1987 को फिल्म ‘खुदगर्ज’ रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. फिल्म की सफलता के बाद अपनी मन्नत को याद रखते हुए राकेश रौशन तिरुपति बालाजी गए और अपने सारे बाल दान दे दिए. राकेश रौशन की पत्नी पिंकी भी उनके इस मन्नत के बारे में जानती थीं. ऐसे में जब फिल्म हिट हुई तो उनकी पत्नी ने खुद उन्हें उनके इस प्रण के बारे में याद दिलाया.
काफी समय बाद आखिरकार राकेश रौशन तिरुपति गए और अपने बालों का त्याग कर दिया. इसके बाद राकेश रौशन की दूसरी फिल्म ‘खून भरी मांग’ आई और यह भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई. अपनी दूसरी फिल्म की सफलता को देखते हुए एक्टर ने भगवान के सामने प्रण लिया कि वे अब हेमाशा ही गंजे रहेंगे और जिसके बाद से एक्टर हमेशा गंजे ही नजर आए.
इसके बाद राकेश रौशन की एक और फिल्म सुपरहिट रही, जिसके बाद उन्हें यकीन हो गया कि उनका गंजा रहना ही उनके लिए लकी है. तब से लेकर आज तक निर्माता उसी अवतार में दिखाई देते हैं. तो कुछ इस तरह शुरू हुई राकेश रौशन की बतौर निर्देशक कहानी, जो कि आज तक कायम है. वे कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
इन दिनों राकेश रौशन ‘कृष’ फ्रैंचाइज़ी ‘कृष 4’ पर काम कर रहे हैं. फिल्म में एक बार फिर अभिनेता हृतिक रौशन नजर आएंगे. फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी होते ही शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. बता दें, ‘कृष’ और ‘कृष 3’ दोनों फिल्मों ने ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाया था, लिहाजा फैंस को ‘कृष 4’ से भी बड़ी उम्मीदें हैं. यह एक बिग बजट फिल्म होगी, जिसके एक्शन सींस के लिए हॉलीवुड से एक्शन डायरेक्टर्स लाए जाएंगे.
पढ़ें 13 साल पहले बनी फिल्म अब जाकर होगी रिलीज़, एक्ट्रेस बन चुकी है मां तो रिटायर हो चुका है अभिनेता