विशेष

अंबानी-अडानी से भी बड़ा दानवीर है ये शख्स, एक ही साल में दान कर दिए 7,904 करोड़ रुपए

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हाल ही में ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की सूची में दुनिया के 9वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। वैसे मुकेश अंबानी न सिर्फ संपत्ति के मामले में बल्कि दान करने में भी बाकी सबसे आगे हैं। भारत के टॉप दानवीरों की लिस्ट में उनका नाम तीसरे नंबर पर है। वहीं गौतम अडानी 9वें स्थान पर हैं।

दरअसल हारुन इंडिया वित्त वर्ष 2019-20 में भारत के सबसे बड़े परोपकारियों की एक लिस्ट तैयारी की है। इस लिस्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने वर्ष 2019-20 में 458 करोड़ रुपये का दान दिया है। वहीं गौतम अडानी के परिवार की बात कि जाए तो उन्होंने 88 करोड़ रुपये दान किए हैं।

इसके अलावा कोरोना महामारी की लड़ाई में साथ देने के लिए मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी। वहीं अडानी ग्रुप द्वारा 100 करोड़ रुपये दान करे गए थे। ये दान चालू वित्त वर्ष न होने की वजह से इसे इस साल की दान की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुकेश अंबानी की संपत्ति 76 बिलियन डॉलर है। यह बीते गुरुवार 77 बिलियन डॉलर यानि लगभग 5.70 लाख करोड़ रुपए के ऊपर जा पहुंची थी। वहीं अडानी की संपत्ति 32 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। आपको जान हैरानी होगी कि इतने सारे पैसे होने के बावजूद एक मुकेश अंबानी का नाम इस साल के सबसे बड़े दानवीरों की सूची में नहीं आ पाया है।

ये है भारत के टॉप दानवीर: हारुन इंडिया के परोपकारियों की लिस्ट के अनुसार 75 वर्षीय अजीम प्रेमजी इस साल देश के सबसे बड़े दानवीर हैं। उन्होंने वित्त वर्ष 2019-20 में करीब 7,904 करोड़ रुपये दान किए हैं। बतात चलें कि अजीम प्रेमजी आईटी की दिग्गज कंपनी विप्रो के फाउंडर भी हैं।

इनके बाद टॉप दानवीर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिव नाडर का नाम है। आईटी कंपनी एचसीएल के मालिक शिव नाडर ने इस वित्त वर्ष 795 करोड़ रुपये दान किए हैं।

Related Articles

Back to top button