बॉलीवुड

Video: कंगना रनौत की नई नवेली भाभी ने बनाई मक्के की रोटी, देखकर एक्ट्रेस हो गई भावुक

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं। उन्हें अपने परिवार से भी कुछ ज्यादा ही लगाव है। ऐसे में वे अपने फैमिली से जुड़े फोटोज़ और वीडियोज़ फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में वे अपने भाई अक्षत की शादी में भी शामिल हुई थी।

भाई की शादी में कंगना ने बहुत इन्जॉय किया था। इसके फोटोज़ और वीडियोज़ भी उन्होंने सोशल मीडिया पर डाले थे। अब हाल ही में कंगना ने अपनी न्यूली मैरिड भाभी का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। इस वीडियो में उनकी नई नवेली भाभी मक्की की रोटी बनाते नजर आ रही हैं।

भाभी को इस तरह मक्के की रोटी बनाता देख कंगना भावुक हो गई। उन्हें अपनी मां की याद आ गई। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – जस्ट अभी मेरी नई नवेली भाभी का रोटी बनाने की कोशिश करते हुए एक प्यारा सा वीडियो मिला है। वह एक डॉक्टर है, एक काबिल यंग इंडिपेंडेंट महिला है, लेकिन फिर भी अपनी जड़ों से जुड़ी हुई है। यह वीडियो मुझे मेरी मां की याद दिलाता है जब वह जवान हुआ करती थी। खुशी के आंसू।


कंगना का यह वीडियो उनके फैंस को बड़ा पसंद आ रहा है। इसके पहले उन्होंने अपनी भाई की शादी के कई वीडियोज़ शेयर किए थे। इस दौरान उन्होंने शादी में खूब इन्जॉय किया था। यह एक डेस्टिनेशन वेडिंग थी। इस शादी में कंगना और रंगोली ने साथ में डांस भी किया था। यह सब वीडियो भी वायरल हुए थे।

काम की बात करें तो कंगना अजल्द ही ‘थलाइवी’ फिल्म में दिखाई देंगी। इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा वे ‘धाकड़’ फिल्म में भी दिखेंगी। वहीं उनकी एक अन्य फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग भी जल्द शुरू होने वाली है। इस फिल्म में वह एक एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाते दिखाई देंगी। हाल ही में वे इस फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पास शूटिंग की परमिशन की मांगने पहुंची थी।


वैसे आपको कंगना की भाभी का यह वीडियो कैसा लगा?

Related Articles

Back to top button